logo-image

ओलंपिक (महिला मैराथन) : केन्या की जेपचिरचिर बनीं चैम्पियन

ओलंपिक (महिला मैराथन) : केन्या की जेपचिरचिर बनीं चैम्पियन

Updated on: 07 Aug 2021, 09:05 AM

टोक्यो:

टोक्यो ओलंपिक 2020 में महिलाओं की मैराथन रेस केन्या की पेरेस जेपचिरचिर ने जीत ली है। पेरेस ने 2:27:20 घंटे का सीजन बेस्ट समय लेकर स्वर्ण पदक जीता।

केन्या की ही ब्रिगिड कोसगेई दूसरे स्थान पर रहीं और 2:27:36 घंटे के समय के साथ फिनिश लाइन को छूकर रजत पदक जीता। वहीं अमेरिका की मोली सिडेल ने शुरूआती दौर से तीसरे स्थान पर रहीं और अंत भी इसी स्थान से किया।

रेस की सबसे खास बात ये रही कि शीर्ष छह स्थानों पर रहने वाली एथलीटों ने सीजन बेस्ट समय निकाला और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। आखिरी के कुछ किलोमीटर में जेपचिरचिर ने अपनी स्पीड बढ़ाई और फिर वह सबसे आगे निकल गईं।

कुल 14 एथलीट अपनी रेस पूरी नहीं कर पाए जिसमें गत विश्व चैंपियन केन्या की रूथ चिपगेटिच भी शामिल रहीं।

इस स्पर्धा में भारत का कोई प्रतिनिधित्व नहीं था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.