PCB vs BCCI: पाकिस्तान पर उलटा पड़ा दांव, अब भारत मांगेगा इस बात का मुआवजा

आईसीसी के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पीसीबी के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है.

आईसीसी के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पीसीबी के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
PCB vs BCCI: पाकिस्तान पर उलटा पड़ा दांव, अब भारत मांगेगा इस बात का मुआवजा

PCB vs BCCI: पाकिस्तान पर उलटा पड़ा दांव, अब भारत मांगेगा इस बात का मुआवजा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से मंगलवार को पीसीबी-बीसीसीआई (PCB-BCCI) विवाद पर फैसला सुनाते हुए मामले को खारिज कर दिया, जिसके बाद न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बल्कि पाकिस्तानी मीडिया में भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जम कर किरकिरी हो रही है. आईसीसी की विवाद समाधान समिति के डिसप्यूट पैनल ने इस मामले को यह कहकर खारिज किया गया है कि यह निर्णय उचित और अपील के योग्य ही नहीं था.

Advertisment

आईसीसी के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पीसीबी के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है. BCCI ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मुकदमे का खर्च वसूलने के लिए आईसीसी की विवाद निवारण समिति के समक्ष मामला दायर करने का फैसला किया है.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘दुबई में 3 दिन तक दोनों पक्षों के साक्ष्य और जिरह पर सुनवाई के बाद, विवाद निवारण समिति ने पीसीबी के सभी दावे खारिज कर दिए और बीसीसीआई के पक्ष को स्वीकार किया जो इस आधार पर था कि बीसीसीआई का पत्र बाध्यकारी नहीं था और यह सिर्फ खेलने की इच्छा जताई गई थी.’

और पढ़ें: IND vs AUS: विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की वापसी, टीम के भविष्य पर एक बार फिर उठ रहे सवाल 

आईसीसी के विवाद निवारण पैनल ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के दावे को मंगलवार को खारिज कर दिया. पीसीबी ने बीसीसीआई पर द्विपक्षीय सीरीज पर एमओयू का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया था.

और पढ़ें: BCCI को मिली बड़ी जीत, ICC ने भारत के खिलाफ पीसीबी के मुआवजे का दावा खारिज किया, जानिए पूरा मामला 

बयान के अनुसार, बीसीसीआई तहेदिल से विवाद निवारण समिति के फैसले का स्वागत करता है. बीसीसीआई अब पीसीबी से मुकदमे का खर्चा वसूलने के लिए विवाद निवारण पैनल की शरण में जाएगा.

Source : News Nation Bureau

ICC dispute panel PCB pakistan bcci
Advertisment