/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/01/79-indvspak.png)
बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। 2014 में पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने से मना करने पर पाक लीगल एक्शन उठाने को तैयार है।
पीसीबी के गवर्नर्स बोर्ड ने बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मंजूरी दे दी है। पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने गवर्नर्स बोर्ड की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि समझौते का सम्मान नहीं करने के कारण पीसीबी को वित्तीय नुकसान हुआ है। जिस पर मुआवजा हासिल करने के लिए पीसीबी को कानूनी कार्रवाई करने की अनुमति मिल गई है।
यह भी पढ़ें- Year Ender Review 2016: 2016 में इन क्रिकेट खिलाड़ियों ने आते ही गाड़े सफलता के झंडे
शहरयार खान ने कहा, 'हम जल्द ही इस मामले में कानूनी परामर्श शुरू कर देंगे। सच्चाई यह है कि बीसीसीआई ने 2015 से 2022 के बीच 6 दि्वपक्षीय सीरीज खेलने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए थे।' आईसीसी भी इस बात का गवाह है कि भारत ने जानबूझ कर एग्रीमेंट तोड़ा और पाकिस्तान ने इस पर संयम बरता है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक ने दिए संन्यास लेने के इशारे
हम अब भारत का करार के अनुसार सीरीज नहीं खेलने के लिए बीसीसीआई और आईसीसी के स्तर पर मसला रखने पर अपनी कानूनी टीम से मशविरा करेंगे।
हाल ही में आईसीसी ने पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम को छह पॉइंट दिए थे क्योंकि भारत ने सीरीज खेलने से मना कर दिया था।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us