/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/16/pakistan-cricket-team-600-1687889998-61.jpg)
PCB sent notice to 15 players because they play in america( Photo Credit : Social Media)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में हिस्सा लेना है. इसके लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है. लेकिन इस इवेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान में ए नया बखेड़ा खड़ा हो गया है, जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 खिलाड़ियों को नोटिस भी भेजा है. असल में, मामला ये है कि पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने एक लीग में हिस्सा लिया, लेकिन उन्होंने अपने बोर्ड से NOC नहीं ली. इन खिलाड़ियों में कुछ इंटरनेशनल प्लेयर्स भी शामिल हैं.
बिना NOC लीग में खेलने उतरे पाकिस्तानी खिलाड़ी
क्रिकेट पाकिस्तान की मानें, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 खिलाड़ियों को नोटिस भेजा है, जिन्होंने PCB से बिना परमिशन यानि NOC लिए अमेरिका में ह्यूस्टन ओपन टूर्नामेंट में हिस्सा लेते नजर आए. हालांकि, उनमें से कुछ खिलाड़ियों ने ऐसा दावा किया है कि उन्हें अमेरिका की नागरिकता मिल चुकी है. ऐसे में उन्हें NOC लेने की जरूरत नहीं है. लेकिन, जब बोर्ड के अधिकारियों ने खिलाड़ियों से नागरिकता के कागज मांगे, ताकि नेशनल टीम या घरेलू टीम में उनके फ्यूचर पर फैसला किया जा सके. अब तक उन खिलाड़ियों ने इसे लेकर कोई जवाब नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें, कहां और कैसे होगी बुकिंग
इन खिलाड़ियों को भेजा गया है नोटिस
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिन 15 खिलाड़ियों को नोटिस भेजा है, उनमें सोहेब मकसूद, अरशद इकबाल, आरिश अली, हुसैन तलत, अली शफीक, इमाद बट, उस्मान शेनवारी, उम्मेद आसिफ, जीशान अशरफ, सैफ बदर, मुख्तार अहमद, और नौमान अनवर का नाम शामिल है. ये खिलाड़ी PCB से NOC लिए बिना ही मैदान पर उतरे. इसी तरह अभी खेले जा रहे माइनर लीग में उतरने के लिए सलमान अरशद, मुसादिक अहमद, इमरान खान जूनियर, अली नासिर और हुसैन तलत ने भी बोर्ड से परमिशन नहीं ली.
Source : Sports Desk