ICC के यह पूर्व अध्यक्ष बने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन

एहसान को नजम सेठी की जगह पीसीबी का चेयरमैन बनाया गया है।

एहसान को नजम सेठी की जगह पीसीबी का चेयरमैन बनाया गया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ICC के यह पूर्व अध्यक्ष बने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन एहसान मनी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, एहसान को तीन साल की अवधि के लिए निर्विरोध रूप से पीसीबी का चेयरमैन चुना गया है। 

Advertisment

एहसान पीसीबी के चेयरमैन के खाली पद के लिए नामांकन भरने वाले एकमात्र उम्मीदरवार थे। ऐसे में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें वोट दिए। एहसान को नजम सेठी की जगह पीसीबी का चेयरमैन बनाया गया है। सेठी ने पिछले माह चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। 

और पढ़ें: IndvsEng: सीरीज हार के तुरंत बाद केएल राहुल ने किया एक ऐसा ट्वीट, हो गए लोगों के गुस्से का शिकार 

अंतरिम चेयरमैन और चुनाव आयुक्त न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) अफजल हैदर की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई। इसके बाद एहसान ने तुरंत प्रभाव के साथ पीसीबी के चेयरमैन का पद संभाल लिया। उन्होंने इसके बाद बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) के सदस्यों के साथ एक छोटी बैठक भी की। 

Source : IANS

Pakistan Cricket Board Cricket international cricket council Ehsan Mani
Advertisment