ICC के नियमों की आलोचना पर हफीज को PCB ने दिया नोटिस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन प्रक्रिया के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर अपने हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन प्रक्रिया के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर अपने हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
ICC के नियमों की आलोचना पर हफीज को PCB ने दिया नोटिस

हाजिफ सईद (पाकिस्तानी गेंदबाज)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन प्रक्रिया के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर अपने हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Advertisment

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, 37 साल के हफीज के गेंदबाजी ऐक्शन को तीन साल में तीसरी बार आईसीसी से हरी झंडी मिली है। उन्हें एक मई को फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई है।

हफीज ने बीबीसी ऊर्दू को दिए एक साक्षात्कार में गेंदबाजी ऐक्शन में नियमों के लागू करने के आईसीसी के तरीकों पर नाराजगी जताई थी। पीसीबी ने उस समय हफीज की टिप्पणी पर कोई चिंता प्रकट नहीं की थी।

और पढ़ें: दिल्ली-NCR में भारी आंधी-तूफान ने दी दस्तक, बारिश की संभावना

लेकिन अब आईसीसी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए हफीज को सात दिनों के अंदर इस पर जवाब देने के लिए कहा है और साथ ही मीडिया से भी बात करने पर रोक लगा दिया है।

और पढ़ें: कांग्रेस के दो गायब विधायक गोल्ड फिंच होटल में मिले, BJP MLA जी सोमशेखर रेड्डी भी थे साथ

Source : IANS

ICC international cricket council Mohammad Hafeez
Advertisment