Advertisment

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज पर लगा 3 साल का बैन, फिक्सिंग के लिए सट्टेबाज से की थी बातचीत

इस साल आयोजित हुए पीएसएल के शुरू होने से पहले ही एहतियात के तौर पर उमर अकमल के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी गई थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
pakistan

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल पर 3 साल का बैन लगा दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुशासनात्मक पैनल ने भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई ने बाद अकमल के खिलाफ ये कार्रवाई की है. इस साल आयोजित हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के शुरू होने से पहले ही एहतियात के तौर पर उमर अकमल के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद अकमल पर मैच फिक्सिंग के लिए एक सट्टेबाज के साथ बातचीत करने के आरोप लगे थे.

ये भी पढ़ें- विदेशी जमीन पर सफल होने के लिए प्रतिभा के साथ थोड़ी किस्मत की भी जरूरत: अश्विन

अकमल पर शिकंजा कसने के लिए जांच कमेटी ने उनका मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया था. इसके साथ ही उन्हें नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया था. 29 वर्षीय उमर अकमल ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उमर अकमल के दो बड़े भाई कामरान अकमल और अदनान अकमल भी पाकिस्तान के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. लेकिन, उमर ने अब लगभग अपना करियर खराब कर लिया है.

Source : News Nation Bureau

Umar Akmal Match Fixing Cricket News PCB PAKISTAN CRICKET TEAM cricket bookie Pakistan Cricket Board Bookie
Advertisment
Advertisment
Advertisment