/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/03/babar-azam-mohammad-rizwan-and-shaheen-afridi-18.jpg)
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को तगड़ा झटका ( Photo Credit : Social Media )
PCB: टी 20 विश्व कप 2024 के पहले ही दौर से यूएसए जैसी नई टीम से हारकर बाहर हुई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है. टीम की असफलता से निराश पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही बड़ा उलटफेर करने वाला है. पीसीबी कई खिलाड़ियों को सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर कर सकता है वहीं कई बड़े खिलाड़ियों की सैलरी में बड़ी कटौती कर सकता है. इस कार्रवाई से पहले पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर बड़ा एक्शन लिया है.
पीसीबी ने दिग्गजों को रोका
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फिलहाल कोई अंतराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेलनी है. इसलिए टीम के खिलाड़ी दुनियाभर में होने वाली अलग अलग टी 20 लीग खेलने के लिए जा रहे हैं. पीसीबी ने दर्जनों खिलाड़ियों को दूसरे देश में आयोजित होने वाली टी 20 लीग में भाग लेने के लिए एनओसी जारी कर दी है. लेकिन ग्लोबल टी 20 लीग कनाडा में खेलने के लिए पीसीबी द्वारा बाबर आजम, मोहम्मग रिजवान और शाहीन अफरीदी को एनओसी नहीं दिया गया है. पीसीबी इन खिलाड़ियों को एनओसी देने से पहले आईसीसी से इस बात की जानकारी ले रही है क्या कनाडा ग्लोबल टी 20 लीग को उसकी मान्यता मिली है. अगर इस लीग को आईसीसी की मान्यता नहीं होगी तो फिर इन तीनों खिलाड़ियों को पीसीबी से मान्यता नहीं मिलेगी.
रिजवान की कप्तान में खेलेंगे बाबर
गोल्बल कनाडा टी 20 लीग 2024, लीग का चौथा सीजन है. इस सीजन में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, मोहम्मद आमिर वेंकुअर नाइट्स की तरफ से खेलने वाले हैं. पिछले सीजन में बाबर आजम टीम के कप्तान थे लेकिन इस सीजन में टीम ने बाबर को हटाते हुए रिजवान को कप्तान नियुक्त किया है. इस तरह बाबर रिजवान की कप्तानी में खेलते हुए दिखने वाले हैं. शाहीन अफरीदी टोरंटो नेशनल की तरफ से खेलने वाले हैं. इन सभी खिलाड़ियों को लीग में शामिल होने के लिए पीसीबी की अनुमति का इंतजार है. लंका प्रीमियर लीग, मेजर क्रिकेट लीग जैसी दूसरे टी 20 लीग के लिए पीसीबी द्वारा खिलाड़ियों को एनओसी दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: 16 साल बाद फिर दिखेगा वही नजारा, वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया खुली बस से करेगी मुंबई का दौरा!
Source : Sports Desk