Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से की अपील, भारत को द्विपक्षीय सीरीज के लिए करे राजी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एहसान मनी का कहना है कि भारत के साथ उनके देश के द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने में आईसीसी को मदद करनी चाहिये क्योंकि यह उसकी जिम्मेदारी है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से की अपील, भारत को द्विपक्षीय सीरीज के लिए करे राजी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एहसान मनी (फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एहसान मनी का कहना है कि भारत के साथ उनके देश के द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने में आईसीसी को मदद करनी चाहिये क्योंकि यह उसकी जिम्मेदारी है. मनी ने 'डॉन' अखबार को दिये इंटरव्यू में कहा, 'मैं इसके बारे में पहले ही आईसीसी में अनौपचारिक स्तर पर बात कर चुका हूं. अब मैं पीसीबी में हूं और इसे अधिक प्रभावी ढंग से रखूंगा ताकि आईसीसी सभी देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखलायें सुनिश्चित करे.'

उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं होता है तो वे आईसीसी टूर्नामेंट में हमारे साथ क्यों खेलते हैं'.

भारत और पाकिस्तान ने 2007 के बाद से पूरी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है. पाकिस्तानी टीम 2012-13 में भारत दौरे पर आई थी लेकिन उस समय कुछ ही मैच खेले गए थे. भारत ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान से द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला नहीं खेली है.

पीसीबी ने बीसीसीआई से सात करोड़ डालर के मुआवजे की मांग की है जिस पर आईसीसी की विवाद निपटान समिति ने अभी फैसला नहीं सुनाया है.

पीसीबी ने कहा है कि बीसीसीआई ने सहमति पत्र का सम्मान नहीं किया है. भारतीय बोर्ड का कहना है कि कानूनी तौर पर वह इसे मानने को बाध्य नहीं है.

मनी ने कहा, 'दुर्भाग्य की बात है और आईसीसी के इतिहास में यह कभी नहीं हुआ कि दो क्रिकेट बोर्ड एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हों. मैं आईसीसी प्रमुख होता तो बातचीत के जरिये यह मामला सुलझाने की कोशिश करता.'

और पढ़ें : पाकिस्तान का भारत में हो रहे विश्व कप हॉकी में भाग लेना संदिग्ध, PCB ने मदद से किया इंकार

उन्होंने यह भी कहा कि आईसीसी की समिति यदि मुआवजे का दावा खारिज कर देती है तो वह भारत से बात करने की कोशिश जारी रखेंगे.

उन्होंने कहा, 'मेरा इरादा क्रिकेट के लिये भीख मांगने का नहीं है बल्कि बराबरी के दर्जे से बात करने का है. हमें एक दूसरे के साथ चलना होगा और हम खेलने के लिये तैयार हैं.'

Source : PTI

Cricket क्रिकेट India vs Pakistan पीसीबी INDIA ICC PCB Ehsan Mani india-pakistan series पाकिस्तान international cricket council भारत pakistan bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment