IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने अचानक छोड़ा मैदान, बिना आउट हुए 66 रन बनाकर लौटे वापस, ये है बड़ी वजह
चुनाव आयोग का प्रियंका गांधी को जवाब, 'शुद्ध मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है'
दिल्ली जल बोर्ड का 63,000 करोड़ से ज्यादा बकाया, केंद्र और दिल्ली सरकार के विभाग भी शामिल
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' का नारा ध्वस्त : अजय राय
IND vs ENG: जो रूट ने ऐसा भी क्या कर दिया, सचिन तेंदुलकर को लेकर शेयर होने लगे फनी मीम्स
मगरमच्छों के बीच फंसा गोरिल्ला का बच्चा, बाप ने ऐसे बचाई जान, देख लीजिए ये वीडियो
आरओ/एआरओ परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश, प्रश्नपत्र की गोपनीयता सर्वोपरि : मुख्य सचिव
कांग्रेस हारने के बाद हर बार सिर्फ आरोप लगाती है : शाहनवाज हुसैन
एसआईआर का मुद्दा गंभीर, चर्चा से बच रही सरकार: नासिर हुसैन

पाकिस्तान क्रिकेट की मदद के लिए 15 लाख रुपये दान करेंगे पीसीबी के सीईओ वसीम खान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने शनिवार को कहा कि वो पाकिस्तान क्रिकेट की मदद के लिए 15 लाख पाकिस्तानी रुपये पीसीबी कल्याण कोष में दान करेंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने शनिवार को कहा कि वो पाकिस्तान क्रिकेट की मदद के लिए 15 लाख पाकिस्तानी रुपये पीसीबी कल्याण कोष में दान करेंगे

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
wasim khan

वसीम खान( Photo Credit : IANS)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने शनिवार को कहा कि वो पाकिस्तान क्रिकेट की मदद के लिए 15 लाख पाकिस्तानी रुपये पीसीबी कल्याण कोष में दान करेंगे, जिससे कि पूर्व खिलाड़ी, मैच अधिकारी, स्कोरर और ग्राउंड स्टाफ की मदद की जा सके.

Advertisment

ये भी पढ़ें- नस्लीय समानता के लिए आवाज उठा रहे खिलाड़ियों की अनदेखी करना एनएफएल की गलती: रोजर गुडेल

पीसीबी ने वसीम के हवाले से कहा, "मैंने व्यक्तिगत रूप से यह दान करने का फैसला किया है ताकि पूर्व खिलाड़ी, मैच अधिकारी, स्कोरर और ग्राउंड स्टाफ की मदद की जा सके. यह छोटा योगदान चेयरमैन वेलफेयर फंड का समर्थन करने के लिए और उसके साथ एकजुटता दिखाने के लिए है क्योंकि हम इस कठिन आर्थिक समय में कठिनाइयों का सामना करने वाले खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, स्कोरर और ग्राउंड स्टाफ को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं."

उन्होंने कहा, "कार्यकारी टीम के प्रमुख के रूप में, मुझे भी लगता है कि यह उचित है कि मैं इसके साथ व्यक्तिगत नेतृत्व करूं और यह एक ऐसा निर्णय है जो मुझे बिल्कुल ठीक लगता है."

ये भी पढ़ें- बीएफआई ने अपने ऑनाइन कार्यक्रम में मुक्केबाजों के माता-पिता को शामिल किया

पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने वसीम के कदम की सराहना करते हुए कहा, "वसीम के कार्यो से पता चलता है कि वह न केवल एक अच्छा नेता है, बल्कि वो अतीत और वर्तमान के खिलाड़ियों और अन्य हितधारकों की भलाई के बारे में सोचता है और उनकी परवाह करता है. मुझे यकीन है कि वसीम की इस पहल से क्रिकेटरों को मदद मिलेगी."

Source : IANS

PAKISTAN CRICKET TEAM Pakistan Cricket Board PCB Pakistan Cricket PCB CEO Wasim Khan
      
Advertisment