Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में टी 20 विश्व कप में मिली असफलता के बाद कलह मचा हुआ है. पीसीबी ने अमेरिका से हार के बाद अपने कहे मुताबिक सर्जरी शुरू कर दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का पहला शिकार चयनकर्ता बने हैं. वहाब रियाज और अब्दुल्ल रज्जाक को चयनकर्ता पद से हटा दिया गया है. इस फैसले के बाद पीसीबी एक और बड़ा एक्शन लेने वाला है. पीसीबी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है. और इस कार्रवाई से क्रिकेट वर्ल्ड हैरान हो सकता है.
किया जा सकता है ड्रॉप
पाकिस्तान को 21 अगस्त से 3 सितंबर के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा अभी नहीं की गई है. रिपोर्टों के मुताबिक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को इस टेस्ट सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है. टी 20 विश्व कप में खराब पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद अबतक का ये सबसे बड़ा एक्शन होगा. शाहीन के बारे में ये खबर आई थी कि उन्होंने कोचिंग स्टाफ के साथ बदतमीजी की है. शाहीन को इसी आरोप में ड्रॉप किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक को भव्य बनाने में जुटी फ्रांस सरकार ने 5000 बेघरों के साथ किया अमानविय व्यवहार
क्या शाहीन के साथ हो रही राजनीति?
टी 20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. बल्लेबाज हों या गेंदबाज सभी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. लेकिन पीसीबी के साथ रेड और वाइट बॉल कोच की हुई बैठक के बाद सिर्फ शाहीन अफरीदी के खिलाफ नकारात्मक खबरें आ रही हैं. शाहीन पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं. तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. इसलिए अगर बाबर आजम को कप्तानी से हटाया जाता है तो वे अगले कप्तान बनने के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं. पीसीबी में राजनीति चलती रहती है. इसलिए संभव है कि अफरीदी को हटाने में बाबर खेमे का हाथ हो क्योंकि विश्व कप के बाद बाबर के खिलाफ कोई नकारात्मक टिप्पणी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम की तरफ से नहीं आई है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : Sports Desk