साल 2019 के अंत में टी-20 में शीर्ष पर रहे पॉल स्टर्लिंग और संदीप लामिछाने

स्टर्लिंग साल 2019 में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो वहीं लामिछाने ने इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर कब्जा किया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
साल 2019 के अंत में टी-20 में शीर्ष पर रहे पॉल स्टर्लिंग और संदीप लामिछाने

पॉल स्टर्लिंग( Photo Credit : getty images)

आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने साल 2019 का अंत टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में पहले स्थान पर रहते हुए किया है. स्टर्लिंग साल 2019 में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो वहीं लामिछाने ने इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर कब्जा किया है. स्टर्लिंग ने इस साल 20 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में 41.55 की औसत से 748 रन बनाए.

Advertisment

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं रहा साल 2019, कोच मिस्बाह उल हक ने कही ये बात

इस दौरान स्टर्लिंग का औसत 41.55 रहा. उनकी टीम के केविन ओ ब्रायन ने साल का अंत दूसरे स्थान पर रहते हुए किया. केविन ने 23 मैचों में 31.69 की औसत से 729 रन बनाए. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस सूची में नौवें स्थान पर रहे हैं. कोहली ने 10 मैचों में 70.66 की औसत से 466 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- अगला दशक बच्चों और उनके सपनों का होना चाहिए: सचिन तेंदुलकर

गेंदबाजों की सूची में लामिछाने के हिस्से पहला स्थान आया है. उन्होंने 16 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 28 विकेट लिए हैं. उनके बाद नीदरलैंड्स के ब्रेंडन ग्रोवर का नाम है. नेपाल के करण केसी तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, महिला क्रिकेट में थाईलैंड की नारुमोल चाइवाई ने साल 2019 में सबसे ज्यादा 517 रन बनाए. उन्होंने इतने रन बनाने के लिए 25 मैच लिए और इन मैचों में उनका औसत 25.85 का रहा.

Source : IANS

Sports News Cricket News Sandeep Lamichhane Paul Sterling T20 cricket
      
Advertisment