logo-image

पीकेएल 8 : दूसरे भाग में पटना पाइरेट्स का सामना गुजरात जायंट्स से होगा

पीकेएल 8 : दूसरे भाग में पटना पाइरेट्स का सामना गुजरात जायंट्स से होगा

Updated on: 29 Jan 2022, 04:45 PM

नई दिल्ली:

प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने सोमवार से शुरू हो रहे सीजन 8 के शेड्यूल का अगला भाग जारी कर दिया है। मौजूदा सीजन के अगले भाग में कुछ बड़े मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

पटना पाइरेट्स, गुजरात जायंट्स, यूपी योद्धा और अन्य के खिलाफ खेलकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैचों को फिर से शुरू करेगा, जबकि तमिल थलाइवाज का सामना ग्रेट सदर्न डर्बी में बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स से होगा। यहां व्हाइटफील्ड के शेरेटन ग्रांड होटल और कन्वेंशन सेंटर में बायो बबल में खेले जाने वाले आगामी कार्यक्रम के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे।

मौजूदा अंक तालिका के अनुसार, बेंगलुरु बुल्स 46 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है, जबकि पटना पाइरेट्स 45 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

प्रो कबड्डी लीग के आगामी मैचों का शेड्यूल :

जनवरी 31 सोमवार : हरियाणा स्टीलर्स बनाम गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली केसी बनाम यू मुंबा।

1 फरवरी मंगलवार : बंगाल वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धा।

2 फरवरी बुधवार : यूपी योद्धा बनाम पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन बनाम यू मुंबा।

3 फरवरी गुरुवार : जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम दबंग दिल्ली केसी और तेलुगु टाइटन्स बनाम तमिल थलाइवाज।

4 फरवरी शुक्रवार : हरियाणा स्टीलर्स बनाम बंगाल वारियर्स, दबंग दिल्ली केसी बनाम बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स बनाम पटना पाइरेट्स।

5 फरवरी शनिवार : यू मुंबा बनाम तमिल थलाइवाज, यूपी योद्धा बनाम तेलुगु टाइटन्स और पुनेरी पलटन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स।

6 फरवरी रविवार : पटना पाइरेट्स बनाम बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स बनाम पुनेरी पलटन।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.