logo-image

ताइपे ओपन 2022: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कश्यप

ताइपे ओपन 2022: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कश्यप

Updated on: 21 Jul 2022, 04:50 PM

पाइपे:

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यप ने गुरुवार को यहां ताइपे ओपन 2022 में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली, जबकि प्रियांशु राजावत, मिथुन मंजूनाथ और किरण जॉर्ज पुरुष एकल के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए।

तीसरी वरीयता प्राप्त कश्यप ने 36 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे के चिया हाओ ली को 21-10 21-19 से हराया, जबकि राजावत को स्थानीय स्टार चेन ची टिंग से सीधे गेम में 21-19 21-13 से हार का सामना करना पड़ा। मंजूनाथ ने पहला गेम 24-22 से जीता लेकिन अगले दो गेम 21-5, 21-17 से हारकर बाहर हो गए।

किरण जॉर्ज ने बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर सुपर 300 इवेंट के दूसरे दौर में 21-23, 21-16, 7-21 से हारने से पहले चीनी ताइपे की शीर्ष वरीयता प्राप्त चेन टीएन चाउ को शिकस्त दी थी।

महिला एकल में, भारत की सामिया इमाद फारूकी चीनी ताइपे की वेन ची सू से 21-18 और 21-13 से हार गईं।

छठी वरीयता प्राप्त ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो ने भी चीनी ताइपे की चेंग काई वेन को 21-14, 21-17 से हराकर मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महिला युगल में तनीषा क्रॉस्टो और श्रुति मिश्रा चीनी ताइपे की जिया यिन लिन और लिन यू-हाओ से 21-14, 21-8 से हारकर बाहर हो गईं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.