पार्थिव पटेल आठ दिसंबर से मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। चौथा टेस्ट 8 दिसंबर से शुरू होना है।
बीसीसीआई ने अपने एक बयान में बताया कि रिद्धिमान साहा बाईं जांघ में लगी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं। इस कारण उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। रिद्धिमान साहा विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे।
यह भी पढ़ें: महेन्द्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल टेस्ट विकेटकीपर
बोर्ड ने कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज साहा के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा को भी टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में टीम इंडिया 2-0 से आगे है।
यह भी पढ़ें: सहवाग की बैटिंग के 'जबरा फैन' थे सचिन
Source : IANS