परमजीत कुमार वर्ल्ड्स में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरा-पावरलिफ्टर बने

परमजीत कुमार वर्ल्ड्स में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरा-पावरलिफ्टर बने

परमजीत कुमार वर्ल्ड्स में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरा-पावरलिफ्टर बने

author-image
IANS
New Update
Paramjeet Kumar

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

परमजीत कुमार रविवार को जॉर्जिया के तिब्लिसी में विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरा-पावरलिफ्टर बन गए।

Advertisment

49 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे परमजीत ने 158 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता। वहीं, मिस्र के उमर शमी करादा ने 174 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि वियतनाम के वैन कांग ले ने कुल 170 किग्रा के साथ रजत पदक अपने नाम किया।

भारत की पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने ट्वीट किया, पंजाब के परमजीत कुमार ने पैरा पॉवरलिफ्टिंग में भारत के लिए इतिहास बनाया है, क्योंकि उन्होंने जॉर्जिया के तिब्लिसी में चल रही विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। परमजीत ने 158 किग्रा भार उठाकर इतिहास रच दिया है। यह हमारे लिए खुशी की बात है।

उन्होंने लिखा, परमजीत कुमार ने चल रहे विश्व पैरा-पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 में पुरुषों के 49 किग्रा वर्ग में पहला पदक (कांस्य) जीता।

पंजाब के लुधियाना से 22 किलोमीटर दूर हरिपुर खालसा गांव के रहने वाले परमजीत इससे पहले इंडोनेशिया में 2018 एशियाई पैरा खेलों में 49 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीत चुके हैं।

भारतीय पैरा-पावरलिफ्टिंग महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली, मनरीत सिंह (41 किग्रा, पंजाब), सकीना खातून (45 किग्रा कर्नाटक), राज कुमारी (55 किग्रा, दिल्ली), गीता (67 किग्रा, हरियाणा), और भावना शर्मा (86 किग्रा) शामिल हैं, जबकि परमजीत कुमार (49 किग्रा, पंजाब), अशोक (65 किग्रा, हरियाणा), जय दीप (73 किग्रा, हरियाणा), सुधीर (88 किग्रा, हरियाणा) और सचिन चौधरी (107 उत्तर प्रदेश) पुरुष वर्ग में भाग ले रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment