पैरालंपिक (बैडमिंटन) : यथिराज और तरूण ढिल्लों की शानदार शुरूआत

पैरालंपिक (बैडमिंटन) : यथिराज और तरूण ढिल्लों की शानदार शुरूआत

author-image
IANS
New Update
Paralympic Yathiraj,

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास जे यथिराज और तरूण ढिल्लों ने यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक के पुरुष एकल एसएल 4 वर्ग के अपने-अपने ग्रुप मुकाबले जीत शानदार शुरूआत की।

Advertisment

यथिराज ने जर्मनी के निकलास पोट को सीधे गेमों में 19 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-3 से हराया। ढिल्लों ने भी ग्रुप ए मैच में 23 मिनट तक चले मुकाबले में थाईलैंड के सिरिपोंग टिआमारोम को 21-7, 21-13 से हराया।

गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रबंधक यथिराज ने शानदार शुरूआत करते हुए पहला गेम 21 मिनट में 21-9 से जीता। दूसरे गेम में वह और आक्रमक रहे और उन्होंने इसे 21-3 से अपने नाम किया।

हालांकि, महिला युगल वर्ग में पलक कोहली और पारुल परमार की जोड़ी को चीन की चेंग हेफांग और मा हुईहुई की जोड़ी से ग्रुप बी एसएल 4 वर्ग में 7-21, 5-21 से हार का सामना करना पड़ा।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment