अवनि लेखरा, आर 2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच वन में गोल्ड जीतने के बाद यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक में दूसरा पदक जीतने में नाकाम रहीं। 19 वर्षीय अवनि आर 3 मिक्सड दस मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच 1 क्वालिफिकेशन से बाहर हो गई हैं।
अविन क्वालीफाइंग राउंड में मात्र 629.7 अंक ही जुटा सकीं, जबकि दक्षिण कोरिया की पार्क जिन-हो पैरालंपिक में रिकॉर्ड 638.9 अंक प्राप्त कर शीर्ष पर रहीं तो जर्मनी की नतासचा हिलट्रोप ने 635.4 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया।
इस इवेंट में 47 शूटर्स ने भाग लिया जिसमें तीन भारतीय शूटर्स भी शमिल थे, 105.9,105.0,104.9,105.3, 104.2, 104.4 के स्कोर के साथ अवनि तीनों भारतीयों में अव्वल पर रही। सिद्दार्थ बाबू 625.5 के स्कोर के साथ 40 वें स्थान पर रहें, जबकि दीपक 624.9 के स्कोर के साथ 43वें स्थान पर रहें।
क्वालीफाइंग राउंड की टॉप आठ निशानेबाजों के बीच फाइनल के लिए मुकाबला आज होगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS