logo-image

पैरालंपिक (तीरंदाजी) : राकेश कुमार को क्वार्टर फाइनल में मिली हार (लीड-1)

पैरालंपिक (तीरंदाजी) : राकेश कुमार को क्वार्टर फाइनल में मिली हार (लीड-1)

Updated on: 31 Aug 2021, 03:15 PM

टोक्यो:

राकेश कुमार को यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक के पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन के जिनलियांग अल के हाथों 143-145 से हार का सामना करना पड़ा। राकेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया के मरियन मारेकाक को 140-137 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें हार का सामना का करना पड़ा।
राकेश ने पहले राउंड में 29 का जबकि जिनलियांग ने 30 का स्कोर किया। दूसरे राउंड में राकेश ने 28 और चीनी तीरंदाज ने 29 का स्कोर कर 59-57 की बढ़त ली। इसके बाद तीसरे राउंड में राकेश ने 29 और जिनलियांग ने 28 का स्कोर किया। चौथे राउंड में राकेश ने जहां 28 का स्कोर किया तो वहीं जिनलियांग ने 29 अंक हासिल कर स्कोर 116-114 कर दिया।

अंतिम राउंड में राकेश और जिनलियांग ने 29-29 का स्कोर किया लेकिन चीनी खिलाड़ी ने मुकाबला 145-143 के अंतर से जीत लिया।

राकेश कंपाउंड वर्ग में भारत की आखिरी उम्मीद थे क्योंकि पुरुष व्यक्तिगत में श्याम सुंदर स्वामी और महिला व्यक्तिगत ओपन में ज्योति बलियान दोनों पहले नॉकआउट दौर में हार गए थे।

राकेश और ज्योति बालियान मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन वर्ग में क्वार्टर फाइनल में भी हार गए थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.