/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/05/rishabh-pant-england-t20-reverse-flick-1615562670-66.jpg)
pant is going to make record in ind vs sa match ( Photo Credit : Twitter)
IND vs SA 2022 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जीत के लिए जंग आखिरी पड़ाव तक होती है. इसलिए दोनों टीमें कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. जनवरी में हुई सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी बल्लेबाजी से ऐसे जलवे बिखेरे थे कि हर कोई हैरान रह गया था. जहां एक तरफ भारत के महारथी फेल होते जा रहे थे वहीं दूसरी तरफ पंत एक छोर पर न सिर्फ खड़े रहे बल्कि अफ्रीकन गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते रहे. पंत ने शानदार 100 रन बनाए और उसके लिए उन्होंने सिर्फ 139 गेंदों का ही सामना किया.
पंत ने इस शानदार पारी की बदौलत पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंत अब साउथ अफ्रीका की जमीं पर भारत की तरफ से एक विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले धोनी ने यहां 90 रन की पारी खेली थी. साथ ही पंत साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले पहले विकेट कीपर भी बन गए हैं.
पंत पर इस पारी से पहले बहुत सवाल खड़े हो रहे थे. पर अब इस शानदार पारी के बाद पंत की हर किसी ने तारीफ की.
A simply outstanding knock by @RishabhPant17 at a crucial stage!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 13, 2022
Well done.#SAvINDpic.twitter.com/gdlTgfH3UE
अब 9 तारीख से शुरू हो रही सीरीज में एक बार फिर से पंत के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि पिछली सीरीज की हार का बदला वो टीम के लिए लें.