logo-image

टी20 विश्व कप : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

टी20 विश्व कप : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

Updated on: 26 Oct 2021, 07:50 PM

शारजाह:

आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 में मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आज का मुकाबला दोनों टीमों के बीच अहम होगा, क्योंकि हाल ही में न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा अचानक रद्द कर दिया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

पाकिस्तान इलेवन- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी।

न्यूजीलैंड इलेवन- केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, डेरिल मिशेल, टॉड एस्टल, लॉकी फग्र्यूसन, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.