logo-image

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को चार विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को चार विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

Updated on: 19 Nov 2021, 08:25 PM

ढाका:

टी20 सीरीज के पहले मैच में यहां शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।

जीत के लिए 128 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान पावरप्ले में 4 विकेट के नुकसान पर 24 बनाकर संकट की स्थिति में था। फखर जमान और खुशदिल शाह ने 56 रनों की साझेदारी की वजह से पाक की मैच में वापसी हुई।

बांग्लादेश के गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के बावजूद, शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने अंत के 15 गेंदों पर 36 रनों की शानदार साझेदारी कर मैच को खत्म कर दिया।

सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बोर्ड पर सिर्फ 22 रन जोड़ कर जल्दी आउट हो गए, बाबर ने 7 रन और रिजवान ने 11 रन बनाए। हालात तब और खराब हो गए जब हैदर अली और शोएब मलिक दोनों शून्य पर आउट हो गए। लेकिन, फखर जमान (34) खुशदिल शाह (34) , शादाब (नाबाद 21) और नवाज (नाबाद 18) ने टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले, बांग्लादेश ने भी संघर्ष किया लेकिन, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन और महेदी हसन ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम का स्कोर (127/7 ) पहुंचा दिया।

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पाकिस्तान को 128 रनों का लक्ष्य दिया। टीम की ओर से हसन ने 20 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और एक चौका लगाया।

हसन अली (3/22) पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज थे, जबकि मोहम्मद वसीम ने 24 रन देकर दो विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोर : 20 ओवर में बांग्लादेश 127/7 (आतिफ हुसैन 36, नूरुल हसन 28, महेदी हसन 30 नाबाद, हसन अली 3-22, मोहम्मद वसीम 2/24), 19.2 ओवर में पाकिस्तान से 132/6 (फकर जमान 34, खुशदिल शाह 34) , शादाब खान 21 नाबाद, तस्कीन अहमद 2-31, हसन (1/17) 4 विकेट से मैच पाकिस्तान ने मैच जीता।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.