Advertisment

PAK Vs BAN Video: सेमीफाइनल से बाहर पाकिस्‍तान के खिलाड़ियों की राह कुछ इस तरह से देख रहे हैं फैंस

पाकिस्‍तान विश्‍व कप 2019 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया. इस पर सोशल मीडिया में जो मीम्‍स चल रहे हैं उसे देख कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
PAK Vs BAN Video: सेमीफाइनल से बाहर पाकिस्‍तान के खिलाड़ियों की राह कुछ इस तरह से देख रहे हैं फैंस

सरफराज अहमद का मीम्‍स

Advertisment

जुमे का दिन और क्रिकेट का मक्‍का लार्ड्स. फिर भी पाकिस्‍तान विश्‍व कप 2019 (ICC World Cup 2019)के सेमीफाइनल की दौर से बाहर हो गया. टॉस जीत कर पाक ने तो पहली बाधा पार कर ली लेकिन मैच जीतने के बावजूद वह बाहर हो गया. क्‍योंकि अगर मुकाबले (PAK Vs BAN) में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान टॉस हार जाता और बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी चुनती है तो पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही टीम वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो जाती. वैसे भी उसने कोशिश तो बहुत की पर बांग्‍लादेश ने जैसे ही 7 रन बना लिए, पाकिस्‍तान विश्‍व कप 2019 (ICC World Cup 2019)से बाहर हो गया.

क्योंकि ऐसे हालत में पाकिस्तान का रन रेट न्यूजीलैंड के रन रेट से कम हो जाता और पाकिस्तान की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह जाता. इधर पाकिस्‍तान के खिलाड़ी सेमीफाइनल के लिए बांग्‍लादेश के गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं तो उधर उनके वतन में पाकिस्‍तानी फैंस अपने खिलाड़ियों के स्‍वागत की तैयारी. जी हां, सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे मीम्‍स की बाढ़ आ गई है जिसमें सरफराज अहमद एंड कंपनी की खूब खिल्‍ली उड़ाई जा रही है..

https://twitter.com/i/status/1147021398616883200

पाकिस्‍तान के लिए इस मैच में आगे कुंआ और पीछे खाई वाली स्‍थिति है. पाकिस्‍तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुनी है.

ऐसे में उसे 350 रन बनाना होगा और बांग्लादेश को 311 रनों के बड़े अंतर से हराना होगा. यानी अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 350 रन बनाता है तो उसे बांग्लादेश की टीम को 39 रन पर ऑलआउट करना होगा. ऐसे कठिन लक्ष्य को लेकर जानें Twitter पर क्‍या चल रहा है..

600, 500, 400 रन बनाएंगे

एक दिन पहले पाकिस्‍तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि सेमीफाइनल (World cup Semi final) में पहुंचने के लिए टीम को चमत्कार की जरूरत है. यह ऐसा है कि हमें 600, 500, 400 रन बनाने होंगे और फिर सामने वाली टीम को 50 रन पर ऑलआउट करना होगा. अगर इस बारे में वास्तविकता से सोच सकते हैं, तो कोशिश भी कर सकते हैं. 

एक यूजर ने तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के इस मैच पर तंज कसते हुए अपनी तरफ से मैच के पहले ही स्कोरकार्ड भी बता दिया. इसके मुताबिक, 50 ओवर में पाकिस्तान 2 विकेट पर 640 रन बनाएगी. बाबर आजम 135 गेंद पर नाबाद 310, फखर जमान 55 पर 113 और इमाम उल हक 110 गेंद पर 205 रन बनाएंगे. और बांग्लादेश? वो सिर्फ 105 पर ऑलआउट हो जाएगी. मोहम्मद आमिर 7 विकेट लेंगे.

PAK vs BAN Memes pakistan in semi final pakistan semi final predictions pakistani fans
Advertisment
Advertisment
Advertisment