लॉकडाउन की वजह से श्रीलंका में फंसे पाकिस्तानी खिलाड़ी स्वदेश पहुंचे, बाकी कुछ दिनों में लौटेंगे

पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी कोरोनावायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते श्रीलंका में फंस गए थे जिन्हें स्वदेश लौटने के लिए यातायात सुविधा मुहैया कराई गई. कुछ खिलाड़ी मंगलवार सुबह स्वदेश पहुंच गए जबकि बाकी खिलाड़ी भी जल्दी पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे.

पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी कोरोनावायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते श्रीलंका में फंस गए थे जिन्हें स्वदेश लौटने के लिए यातायात सुविधा मुहैया कराई गई. कुछ खिलाड़ी मंगलवार सुबह स्वदेश पहुंच गए जबकि बाकी खिलाड़ी भी जल्दी पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
pakistan

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी कोरोनावायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते श्रीलंका में फंस गए थे जिन्हें स्वदेश लौटने के लिए यातायात सुविधा मुहैया कराई गई. कुछ खिलाड़ी मंगलवार सुबह स्वदेश पहुंच गए जबकि बाकी खिलाड़ी भी जल्दी पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- नेमार ने मेसी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- जब जरूरत थी मेसी मेरे पास थे

इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि खिलाड़ी कोलंबो स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के संपर्क में थे और उन्हें स्वदेश पहुंचाने के लिए यातायात संबंधी सुविधाएं दे दी गई हैं ताकि वो सुरक्षित तरीके से पहुंच सकें.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: रविचंद्रन अश्विन, केशव महाराज और निकोलस पूरन ने यॉर्कशायर के साथ रद्द किया करार

सूत्र ने कहा, "खिलाड़ी सीधे कोलंबो स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में थे. कुछ खिलाड़ी सुबह कराची पहुंच चुके हैं जबकि बचे हुए खिलाड़ी दूसरे बैच में जाएंगे." पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में विभागों की टीमों के टूर्नामेंट को खत्म कर दिया है जिसके कारण खिलाड़ी अवसर की तलाश में देश से बाहर खेलने जाते हैं और श्रीलंका उनके लिए पहला स्थान होता है.

Source : IANS

PAKISTAN CRICKET TEAM Sri Lanka Cricket News covid-19 corona-virus coronavirus lockdown Sports News
Advertisment