लड़कियों के साथ धोखाधड़ी के मामले में इमाम-उल-हक ने मांगी माफी, पीसीबी ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान की जियो टीवी ने पीसीबी के महानिदेशक वसीम खान के हवाले से कहा कि इमाम को अपनी गलती का पछतावा है और जो कुछ भी हुआ उसके लिए उन्होंने माफी मांगी है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
लड़कियों के साथ धोखाधड़ी के मामले में इमाम-उल-हक ने मांगी माफी, पीसीबी ने दिया बड़ा बयान

image courtesy: ICC/ Twitter

सोशल मीडिया के जरिए कई महिलाओं से संबंध रखने के बाद निशाने पर आए पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी इमाम-उल-हक ने अपने व्यवहार के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बिनाशर्त माफी मांगी है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के भतीजे इमाम तब विवादों में फंस गए थे जब कुछ महिलाओं ने उनसे व्हॉट्सएप, इंस्टाग्राम पर की गई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स जारी कर दिए थे और इमाम पर उनसे धोखाधड़ी तथा गुमराह करने का आरोप लगाया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ध्रुव जुरेल के अंडर-19 टीम के कप्तान बनने पर आगरा में खुशी का माहौल, बधाई देने घर पहुंचे लोग

पाकिस्तान की जियो टीवी ने पीसीबी के महानिदेशक वसीम खान के हवाले से कहा है, "इमाम को अपनी गलती का पछतावा है और जो कुछ भी हुआ उसके लिए उन्होंने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मामला गलतफहमी के कारण हाथ से निकल गया." उन्होंने कहा, "लेकिन हमने उनसे साफ लहजे में कह दिया है कि यह आपका निजी मामला है, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी अनुशासन के पालन करें."

ये भी पढ़ें- बेटी की इस भयानक बीमारी की वजह से क्रिकेटर से बिजनेसमैन बने थे माइकल क्लार्क

पीसीबी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और इमाम से बात की है. पीसीबी के एमडी ने कहा, "हम खिलाड़ी के निजी जीवन को लेकर कोई टिप्पणी करना नहीं चाहते हैं, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि हमारे केंद्रिय अनुबंध में शामिल खिलाड़ी पाकिस्तान और पाकिस्तानी क्रिकेट का दूत रहते हुए कुछ जिम्मेदारी दिखाएं." उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि हम आगे इस तरह के मामले नहीं देखेंगे."

Source : IANS

Cricket PAKISTAN CRICKET TEAM Cricket News PCB Pakistan Cricket Board Sports News Imam Ul Haq pakistan
      
Advertisment