दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने दी श्रद्धांजली

दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने दी श्रद्धांजली. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-वास्तव में हम अल्लाह के हैं और अल्लाह के लिए हम लौट आएंगे. केपीके से लेकर मुंबई और दुनिया भर में यूसुफ खान साहब के प्रशंसकों के लिए एक बहुत बड़ी क्षति. वह हमारे दिलों में रहता है. सायरा बानो साहिबा के प्रति गहरी संवेदना.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Shahid Afridi

दिलीप कुमार के निधन पर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने दी श्रद्धांजली( Photo Credit : @SAfridiOfficial)

दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने दी श्रद्धांजली. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-वास्तव में हम अल्लाह के हैं और अल्लाह के लिए हम लौट आएंगे. केपीके से लेकर मुंबई और दुनिया भर में यूसुफ खान साहब के प्रशंसकों के लिए एक बहुत बड़ी क्षति. वह हमारे दिलों में रहता है. सायरा बानो साहिबा के प्रति गहरी संवेदना. दरअसल, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया है. वो 98 साल के थे. आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे.

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता के निधन पर ट्वीट कर कहा-'दिलीप कुमार का जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना.' पीएम ने लिखा कि - 'दिलीप कुमार जी को सिनेमा की दुनिया में महान शख्स के के रूप में याद किए जाएगा. उन्हें अनोखी प्रतिभा का आशीर्वाद मिला था जिस वजह से कई पीढ़ियों के लोग उनके चाहने वाले थे. उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक नुकसान है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.' पीएम ने दिलीप कुमार की पत्नी शायरा बानो से फोन पर बात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया.

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ था और उनका पहला नाम यूसुफ खान था. बाद में उन्हें पर्दे पर दिलीप कुमार के नाम से शोहरत मिली. बताया जाता है कि दिलीप कुमार ने एक प्रोड्यूसर के कहने पर अपना नाम बदला था. दिलीप कुमार की शुरुआती पढ़ाई नासिक में हुई. बाद में उन्होंने फिल्मों में अभिनय का फैसला किया और 1944 में रिलीज हुई फिल्म ज्वार भाटा से डेब्यू किया. जुगनू दिलीप कुमार की पहली हिट फिल्म बनी. उनकी फिल्म मुगल-ए-आजम उस वक्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. अगस्त 1960 में रिलीज हुई यह फिल्म उस वक्त की सबसे महंगी लागत में बनने वाली फिल्म थी.

HIGHLIGHTS

  • बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का निधन
  • दिलीप कुमार के निधन से शोक की लहर
  • शाहिद अफरीदी ने दी श्रद्धांजली

 

 

Dilip Kumar passes away cricketer Shahid Afridi on Dilip Kumar Death dilip-kumar-dies dilip-kumar-death dilip-kumar दिलीप कुमार अभिनेता दिलीप कुमार का निधन Pakistani cricketer Shahid Afridi दिलीप कुमार का निधन dilip kumar passed away
      
Advertisment