IPL को लेकर पाकिस्तानी कप्तान ने दिया ऐसा बयान, सुनकर भड़क जाएंगे आप

Mohammad Haris On IPL and BCCI : पाकिस्तान ए टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस ने भारतीय बोर्ड और आईपीएल को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसपर भारतीय फैंस भड़क गए हैं.

Mohammad Haris On IPL and BCCI : पाकिस्तान ए टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस ने भारतीय बोर्ड और आईपीएल को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसपर भारतीय फैंस भड़क गए हैं.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Pakistani Captain Mohammad Haris On IPL and BCCI

Pakistani Captain Mohammad Haris On IPL and BCCI( Photo Credit : Social Media)

Pakistani Captain Mohammad Haris On IPL and BCCI : इमर्जिंग एशिया कप 2023में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. मगर, अब पाकिस्तान ए टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस ने भारतीय बोर्ड और आईपीएल को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसपर भारतीय फैंस भड़क गए हैं. हारिस का कहना है कि उन्होंने BCCI से बच्चों को भेजने के लिए नहीं कहा था...

Advertisment

मोहम्मद हारिस के कड़वे बोल

इमर्जिंग टूर्नामेंट का मतलब ही उभरते सितारे होता है. इसलिए बीसीसीआई ने अपने युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को भेजा था. जबकि 2023 में पाकिस्तान की टीम ने सीनियर टीम के कई खिलाड़ियों को भेजा था, जिसके लिए उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. मगर, अब पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हारिस का कहना है कि, "जिस तरह लोग कह रहे हैं कि वो बड़े खिलाड़ी लेकर आए थे, हम छोटे बच्चे थे तो हमने तो नहीं कहा था कि आप छोटे बच्चे लेकर आओ. ये कहते हैं कि आपका अंतरराष्ट्रीय अनुभव था. इंटरनेशनल एक्सपीरियंस कितना है. सैम के 5 मैच है, मेरे 6 मैच हैं और सारे T20 हैं. इनकी टीम के पास IPL के 260 मैचों का अनुभव है. लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान ने कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ एक टीम भेजी."

ये भी पढ़ें : PCB ने 4 गुना बढ़ाई अपने प्लेयर्स की सैलरी, मगर अभी भी BCCI से है बहुत पीछे

फाइनल में मिली थी भारत को हार

इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लीग मैच में जब भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था, तब टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. मगर, जब भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में ये दोनों टीमें भिड़ीं, तो भारत 128 रन से हार गई. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 352 रन का स्कोर खड़ा किया था. वहीं जवाब में टीम इंडिया 224 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई थी और 128 रन से मैच हारने के साथ-साथ ट्रॉफी जीतने से भी चूक गई थी.

Source : Sports Desk

yash dhull mohammad haris Mohammad Haris news India A vs Pakistan A players Mohammad Haris chotey bache comment on India A emerging asia cup 2023
      
Advertisment