लॉकडाउन के बीच इस खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा, 15 साल के सुनहरे करियर का हुआ अंत

सना ने पाकिस्तान के लिए दिसंबर 2005 में कराची में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में और मई 2009 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ टी 20 क्रिकट में पदार्पण किया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Cricket

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घेषणा कर दी. इस फैसले के साथ ही उनके 15 वर्ष के करियर पर भी विराम लग गया. 34 साल की सना ने पाकिस्तान के लिए 120 वनडे और 106 टी20 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने क्रमश: 1630 और 802 रन बनाए हैं. उन्होंने साथ ही क्रमश: 151 और 89 विकेट भी चटकाए हैं. सना ने 2009 से 2017 तक पाकिस्तान के लिए 137 मैचों की कप्तानी की है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पर चर्चा करना अभी जल्दबाजी: बीसीसीआई

उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं पीसीबी का आभार व्यक्त करना चाहती हूं, जिन्होंने 15 साल तक मुझे अपने देश की सेवा करने का मौका दिया. यह मेरे लिए बहुत सम्मान और गर्व की बात है. मैं तमाम सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों, मैदान स्टाफ और पीछे से सहयोग देने वाले सभी की शुक्रगुजार हूं. मैं अपने परिवार और सरपरस्तों को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने बिना शर्त मुझे सहयोग दिया और पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का मेरा सपना पूरा किया."

ये भी पढ़ें- धोनी का ये पाकिस्तानी फैन अमेरिका में लोगों को बांट रहा मुफ्त खाना, शिकागो में चलाते हैं रेस्टॉरेंट

सना ने आगे कहा, ''पिछले कुछ महीनों में मुझे सोचने का मौका मिला. मुझे लगता है कि यह सही समय है. मैंने खेल और अपने देश को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है." बताते चलें कि सना ने पाकिस्तान के लिए दिसंबर 2005 में कराची में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में और मई 2009 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ टी 20 क्रिकट में पदार्पण किया था.

Source : IANS

Sports News Pakistan Women Cricket Team Cricket News PCB sana meer
      
Advertisment