ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को लेकर घनी धूप में सपने देख रहा है पाकिस्तान, PCB ने जारी किया ये बयान

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन पाकिस्तान आ रहे हैं. वह विश्व कप के बाद दो-तीन महीने पाकिस्तान में रुकना चाहते हैं और अनुभव करना चाहते हैं कि यहां का माहौल कैसा है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को लेकर घनी धूप में सपने देख रहा है पाकिस्तान, PCB ने जारी किया ये बयान

image courtesy: PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) विश्व कप के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से पाकिस्तान दौरे को लेकर नए सिरे से बातचीत शुरू करेगा. पीसीबी की कोशिश अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को बहाल करने की है और इस प्रयास में उसे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड उसका साथ देंगे. वहीं पीसीबी श्रीलंका और बांग्लादेश से भी आधिकारिक एफटीपी में शामिल किए गए इनके पाकिस्तान दौरे को लेकर भी बात करेगा. पीसीबी 26 मई को होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से इस मसले पर बात करेगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Cup 2019: दबाव की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव से मिलेगी बड़ी मदद: एलेक्स कैरी

एफटीपी के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को 2021 और 2022 में पाकिस्तान का दौरा करना है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पीसीबी के महानिदेशक वसीम खान के हवाले से लिखा है, "ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन पाकिस्तान आ रहे हैं. वह विश्व कप के बाद दो-तीन महीने पाकिस्तान में रुकना चाहते हैं और अनुभव करना चाहते हैं कि यहां का माहौल कैसा है, क्योंकि हम 2021-2022 में उनकी टीम की मेजबानी करेंगे. हम इस मसले पर उनसे बात करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- ENG vs PAK: अंग्रेजों के हाथ पाकिस्तान की शर्मनाक हार से शोएब अख्तर को आया जबरदस्त गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात

इसमें समय लगेगा, क्योंकि उन्होंने 13-14 वर्षो से पाकिस्तान का दौर नहीं किया." उन्होंने कहा, "लेकिन वह पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर सकारात्मक हैं. वह हमारे स्टेडियम और हमारी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबर्टस भी पाकिस्तान आ सकते हैं." पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से वहां कई वर्षो तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला गया है. बीते एक-दो साल में पीसीबी ने तमाम तरह के प्रयास किए लेकिन कोई भी बड़ा देश पाकिस्तान का दौर करने को तैयार नहीं है.

Source : IANS

Cricket England Cricket Team PAKISTAN CRICKET TEAM England Cricket News PCB australia Australia Cricket Team Sports News pakistan साउथ अफ्रीका वर्सेस इंडिया ODI सीरीज
      
Advertisment