/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/28/pak-sl-pcb-54.jpg)
image courtesy: TheRealPCB/ Twitter
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में एक बड़ा फेरबदल किया गया है. आतंक के साये में पाकिस्तान दौरे पर आई श्रीलंका क्रिकेट टीम और मेजबानों के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था. इस सीरीज के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाने हैं. ऐसे में शुक्रवार को हुई भारी बारिश की वजह से मैदान को काफी नुकसान पहुंचा है जिसकी मरम्मत में काफी समय जाया हो रहा है.
🗓️Sunday, 29 September➡️🗓️ Monday, 30 September
ICYMI: The second #PAKvSL ODI has been rescheduled from Sunday, 29 September, to Monday, 30 September.
MORE HERE 👉🏼 https://t.co/0pMmmbL2x4pic.twitter.com/lfmGD0iQCR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 28, 2019
ये भी पढ़ें- इस इस्लामिक देश में खुलेआम चलेगी शराब, डंके की चोट पर दुश्मनों को मिलेगी एंट्री
मैदान की ऐसी हालत को देखते हुए रविवार को होने वाले सीरीज के दूसरे वनडे मैच को शिफ्ट कर सोमवार को फिक्स कर दिया गया है. इस फैसले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से संपर्क साधा, जिसके बाद दोनों बोर्ड की सहमति से इस फैसले पर मुहर लगाई गई. पीसीबी का मानना है कि ऐसा करने से ग्राउंड स्टाफ को मैदान की मरम्मत करने के लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में होगी महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री, संजय दत्त और सुनील शेट्टी के साथ इस फिल्म में आएंगे नजर
पीसीबी के एक अधिकारी जाकिर खान ने आधिकारिक बयान में कहा, "इस सप्ताह की बेमौसम भारी बारिश ने हमें सीरीज अनुसूची की समीक्षा करने के लिए मजबूर कर दिया है. मैं श्रीलंका क्रिकेट के साथ-साथ हमारे मेजबान प्रसारकों का आभारी हूं जो मैच के शेड्यूल में संशोधन करने के लिए सहमत हुए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण द्विपक्षीय सीरीज का कोई अन्य मैच बारिश के कारण रद्द न हो."
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो