सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने डुआने ओलीवर (Duanne Olivier) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान (Pakistan) को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. शुक्रवार को मैच के तीसरे ही दिन साउथ अफ्रीका (South Africa) ने 149 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
साउथ अफ्रीका (South Africa) के लिए दूसरी पारी में डीन एल्गर और हाशिम अमला ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. हालांकि इस दरम्यान दोनों टीमों के कप्तानों के नाम सेंचुरियन के मैदान पर एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है.
140 साल पुराने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है- जब किसी मैच में दोनों टीमों के कप्तान अपनी दोनों पारियों में बिना खाता खोले आउट हो गए हों. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टेस्ट मैच में दोनों टीमों के कप्तान पेअर डक पर आउट हुए हों.
और पढ़ें: IND vs AUS, Boxing Day Test: मेलबर्न में तीसरे दिन लगा विकेटों का पतझड़, आखिरी सत्र में गिरे 8
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज दोनों पारियों में जीरो पर आउट होता है तो उसे पेअर कहा जाता है.
शुक्रवार को जैसे ही शाहीन अफरीदी की गेंद पर हसन अली ने फाफ डु प्लेसिस का कैच लपका यह रेकॉर्ड इस टेस्ट मैच के नाम दर्ज हो गया.
एक ओर जहां पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान सरफराज अहमद पहली पारी में डुआने ओलीवर (Duanne Olivier) ने खाता खोले बिना पविलियन भेजा और दूसरी पारी में उन्हें कागिसो रबाडा ने उनका विकेट लिया. वहीं डु प्लेसिस को दोनों पारियों में शाहीन अफरीदी ने आउट किया.
और पढ़ें: PAK vs SA: ओलीवर ने लिखी साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान (Pakistan) पर जीत की स्क्रिप्ट, 6 विकेट से हराया
पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी पहली पारी में 181 रन ही बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका (South Africa)ने पहली पारी में 223 रन बनाए. पाकिस्तान (Pakistan) की दूसरी पारी भी बहुत अच्छी नहीं रही और कुल 190 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका (South Africa)के सामने 149 रनों का लक्ष्य था जो उसने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
Source : News Nation Bureau