Advertisment

पाकिस्तान के दागी खिलाड़ियों को करना चाहिए ये काम, जानिए रमीज राजा ने क्‍या दी सलाह

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट रुका हुआ है. कहीं भी कोई खेल नहीं हो रहा है. ऐसे में खिलाड़ी भी अपने अपने घरों में ही एक तरह से कैद हैं. ऐसे में कुछ खिलाड़ी आपस में ही वीडियो चर्चा करते हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ramiz raja

रमीज राजा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट रुका हुआ है. कहीं भी कोई खेल नहीं हो रहा है. ऐसे में खिलाड़ी भी अपने अपने घरों में ही एक तरह से कैद हैं. ऐसे में कुछ खिलाड़ी आपस में ही वीडियो चर्चा करते हैं. पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान रमीज राजा (Rameez Raja) और भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के बीच भी ऐसी ही चर्चा हुई. इसमें जहां एक ओर आकाश चोपड़ा ने अपनी बात रखी, वहीं रमीज राजा ने अपनी बात रखी. इसी दौरान जब रमीज राजा से पाकिस्‍तान के मैच फिक्‍सिंग में फंसे खिलाड़ियों की फिर से वापसी को लेकर सवाल किए गए. जिस पर रमीज राजा ने काफी नाराजगी जताई.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : अक्टूबर, नवंबर में आईपीएल विंडो को लेकर सामने आया ये अपडेट

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने फिक्सिंग में शामिल पाकिस्‍तान के क्रिकेटरों को सुझाव दिया है कि उन्हें किराने की दुकान खोल लेनी चाहिए. रमीज राजा ने स्पॉट फिक्सिंग के दोष में लंबे समय तक प्रतिबंधित रहे और जेल की सजा काट चुके मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह देने की आलोचना की. रमीज राजा ने कहा, अगर आप मुझे से पूछेंगे तो मेरा सुझाव होगा कि इन दागी क्रिकेटरों को राशन की दुकान खोल लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें ः बड़ी खबर : BCCI के इस बड़े अधिकारी ने अपने पद से दिया इस्‍तीफा, जानें क्‍या है कारण

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने दागी खिलाड़ियों को खेल में वापस लाने की आलोचना करते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने आमिर का जिक्र करते हुए कहा, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि बड़े नामों को छूट देने से पाकिस्तान क्रिकेट को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने पाकिस्तानी के युवा बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा कि अगर सही माहौल मिला तो वह भारतीय कप्तान विराट कोहली से अच्छा प्रदर्शन कर सकते है. उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं बाबर आजम में क्षमता है, वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. रमीज ने कहा, जब लोग बाबर की तुलना विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों से करते हैं और इस बारे में मुझे से पूछते है तो मैं कहता हूं कि वह विराट कोहली से भी बेहतर कर सकते हैं, लेकिन उन्हें एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में खुद को अभिव्यक्त करने के लिए अनुकूल माहौल और स्वतंत्रता की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें ः टीम इंडिया तो सौरव गांगुली ने बनाई, धोनी ने तो मलाई खाई, जानें किसने कही ये बड़ी बात

आपको बता दें कि इसी दौरान बातचीत में आकाश चोपड़ा ने रमीज राजा से कहा कि एमएस धोनी ने खुद ही अपने आप को बाहर रखा है. वह बाहर नहीं किए गए हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने अपना मन बना लिया है कि वह ज्यादा दिनों तक भारत के लिए नहीं खेलेंगे. आकाश चोपड़ा को हालांकि लगता है कि अगर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और टीम प्रबंधन चाहेगा तो वह अपना रुख बदल सकते हैं. उन्होंने कहा, अगर बीसीसीआई अध्‍यक्ष और धोनी के पहले कप्‍तान सौरव गांगुली, वर्तमान कप्‍तान विराट कोहली और टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री फोन कर एमएस धोनी से कहेंगे कि वह T20 विश्व कप में टीम की मदद करें. अगर वे धोनी से कहें कि वे चाहते हैं कि वे विश्व कप खेलें तो संभावना है कि वह लौट कर आ जाएं.

(पीटीआई इनपुट)

Source : News Nation Bureau

Aakash Chopra Ramiz Raja PCB aakasah chopra Team India
Advertisment
Advertisment
Advertisment