logo-image

पाकिस्तान क्रिकेट लीग में खेलता नजर आएगा दक्षिण अफ्रीका का यह दिग्गज खिलाड़ी

डिविलियर्स ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'यह पीएसएल का समय है, इसलिए फरवरी में पार्टी होगी।

Updated on: 07 Sep 2018, 11:30 PM

नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के करिश्माई बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स अगले साल पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेंगे। उन्होंने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए 34 वर्षीय डिविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले थे। उन्होंने कुछ महीने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। 

डिविलियर्स ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'यह पीएसएल का समय है, इसलिए फरवरी में पार्टी होगी।" अभी यह पता नहीं चल पाया है कि डिविलियर्स कौन सी टीम का हिस्सा होंगे।' 

पीएसएल ने भी आधिकारिक रूप से ट्वीट कर डिविलियर्स के लीग में शामिल होने की पुष्टि की। पीएसएल ने लिखा, 'दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबजों में से एक अब पीएसएल का हिस्सा हैं! डिविलियर्स का स्वागत है।'

और पढ़ें: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 20 साल में ऐसा करने वाले पहले कैप्टन बने 

डिविलियर्स भारत में बेहद लोकप्रीय हैं और पिछले कई वर्षो से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अहम हिस्सा रहे हैं। 

उन्होंने आईपीएल में 141 मैचों में 3953 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और 28 अर्धशतक भी शामिल हैं।