Advertisment

सिडनी टेस्ट में वॉर्नर ने लगाई दूसरी फास्टेस्ट फिफ्टी, हार की ओर पाकिस्तान!

ऑस्ट्रेलिया के पास 223 रनों की बढ़त थी। लेकिन उसने पाकिस्तान को फॉलोऑन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी खेलने का निर्णय लिया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
सिडनी टेस्ट में वॉर्नर ने लगाई दूसरी फास्टेस्ट फिफ्टी, हार की ओर पाकिस्तान!

सिडनी टेस्ट में मुश्किल में पाक (फोटो- Getty Image)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दो हार के बाद अब पाकिस्तान पर तीसरी हार का भी खतरा मंडराने लगा है।

डेविड वॉर्नर (55), उस्मान ख्वाजा (नाबाद 79) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (59) की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के सामने 465 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

मैच के पहले ही दिन लंच से पहले शतक लगाकर तूफान मचाने वाले वॉर्नर ने दूसरी पारी में छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 23 गेंदें खेली जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे। यह टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के नाम है। मिस्बाह ने यह कारनामा 21 गेंदों में 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।

बहरहाल, सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान ने चौथे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में एक विकेट गंवा कर 55 रन बना लिया है। वह अभी भी आस्ट्रेलिया से 410 रन पीछे है।

दिन का खेल खत्म होने तक अजहर अली 11 और यासिर शाह पांच रन बनाकर खेल रहे हैं।

देर से शुरू हुआ खेल

इससे पहले बारिश के कारण मैच देरी से शुरु हुआ। ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान की पहली पारी समाप्त करने के लिए दो विकेट चाहिए थे, लेकिन उसके सामने यूनुस खान (नाबाद 175) खड़े थे और उनके साथ दूसरे छोर पर यासिर थे। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 51 रन जोड़कर आस्ट्रेलिया को परेशान किया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी यूनुस खान ने रचा इतिहास, 11 देशों में सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बनें

हैजलेवुड ने यासिर और फिर एक गेंद बाद इमरान खान (0) को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान की पहली पारी को 315 रनों पर ही रोक दिया।

ऑस्ट्रेलिया के पास 223 रनों की बढ़त थी। लेकिन उसने पाकिस्तान को फॉलोऑन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी खेलने का निर्णय लिया। वॉर्नर के साथ ख्वाजा पारी की शुरुआत करने उतरे। वॉर्नर ने तूफानी अंदाज में रन बटोरने शुरू कर दिए।

पूरी श्रृंखला में पाकिस्तानी गेंदबाजों की आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जैसी धुनाई की है, इस पारी में बात उससे भी आगे चली गई।

वनडे के अंदाज में ऑस्ट्रेलिया ने रन बटोरे और पाकिस्तान की गेंदबाजी को श्रृंखला के अन्य मैचों की तरह एक बार फिर स्तरहीन साबित कर दिया। पूरी सीरीज में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे यासिर शाह की गेंदों को खासकर एक बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टार्गेट किया।

पहली पारी में तूफान मचाने वाले वॉर्नर ने लगाई हाफ सेंचुरी

वॉर्नर ने आते ही इमरान की गेंद पर चौका लगाकर अपने इरादे जता दिए। वॉर्नर ने यासिर को निशाना बनाया और उनकी ओर से फेंके गए चौथे ओवर में पहले दो लगातार छक्के और फिर दो लगातार चौके लगाए। यासिर इस ओवर के बाद भी वॉर्नर के निशाने पर रहे।

यासिर की ओर से फेंके गए आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 23 गेंदें खेली जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे। यह टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था।

अगले ही ओवर में वहाब रियाज ने वॉर्नर को 55 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उन्होंने कुल 27 गेंदे खेलीं और आठ चौके तथा तीन छक्के लगाए।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का तूफानी अंदाज यहीं नहीं रुका। उपकप्तान वॉर्नर के बाद कप्तान स्मिथ ने मोर्चा संभाला और 43 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद अर्धशतकीय पारी खेली।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर की धमाकेदार पारी, लंच के पहले शतक ठोक की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

स्मिथ के बाद पहली पारी में शतक जमाने वाले पीटर हैंड्सकॉम्ब ने भी तेजी से रन बनाए। उन्होंने 25 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली और पांच चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 241 रनों पर घोषित कर दी।

पाकिस्तान की खराब शुरुआत

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की सलामी जोड़ी अजहर और शर्जील खान से टीम को मजबूत शुरुआत की उम्मीद थी।

शर्जील ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से प्रभावित नहीं दिखे और तेजी से रन बनाने में जुट गए। लेकिन, तेज खेलने में वह गलत शॉट खेल बैठे और नाथन लॉयन की गेंद पर वार्नर को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 38 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए।

यासिर को टीम ने नाइटवॉचमैन के रुप में उतारा। उन्होंने अजहर का साथ दिया और दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।

यह भी पढ़ें: 2011 वर्ल्ड कप में कैप्टन कूल का वो हेलीकॉप्टर शॉट जिसने धोनी को बनाया बेस्ट मैच फिनिशर

HIGHLIGHTS

  • तीन मैचों की सीरीज के ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट में हार चुका है पाकिस्तान
  • सिडनी टेस्ट बचाने के लिए पाक बल्लेबाजों के सामने दिन भर टिके रहने की चुनौती

Source : IANS

david-warner pakistan Sydney Test australia
Advertisment
Advertisment
Advertisment