logo-image

Imran Khan Birthday: पहले क्रिकेट और फिर राजनीति, इमरान खान को हर जगह मिली ऐतिहासिक सफलता

अपने समय के अव्वल दर्जे के ऑलराउंडरों में शुमार इमरान ने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट मैचों की 126 पारियों में 37.69 की औसत से 3807 रन बनाए थे.

Updated on: 05 Oct 2019, 04:10 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुल्क के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान आज 67 साल के हो गए हैं. पाकिस्तान को इकलौता विश्व कप जीताने वाले इमरान खान का जन्म 5 अक्टूबर 1952 को लाहौर में हुआ था. साल 1971 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले इमरान खान ने 21 साल बाद 1992 में अपनी टीम पाकिस्तान को विश्व कप जीताया था. विश्व कप 1992 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रनों से हराकर विश्व कप का खिताब जीता था.

ये भी पढ़ें- अश्विन के पास मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका, मुकाम से सिर्फ एक विकेट दूर

अपने समय के अव्वल दर्जे के ऑलराउंडरों में शुमार इमरान ने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट मैचों की 126 पारियों में 37.69 की औसत से 3807 रन बनाए थे, जिनमें 6 शतक और 18 अर्धशतक शामिल थे. इसके अलावा उन्होंने 175 वनडे की 151 पारियों में 72.65 की औसत से 3709 रन बनाए थे. इमरान ने अपने वनडे करियर में सिर्फ 1 शतक और 19 अर्धशतक जड़े थे. बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी इमरान के आंकड़े शानदार हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने 88 मैचों की 142 पारियों में 362 विकेट झटके, 8/58 उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर था. जबकि 175 वनडे की 153 पारियों में इमरान ने 182 विकेट लिए थे और यहां उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/14 था.

ये भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे की पत्नी ने बेटी को दिया जन्म, 5 साल पहले बचपन की दोस्त से की थी शादी

पाकिस्तान को विश्व कप जीताने के बाद इमरान ने क्रिकेट को अलविदा कह राजनीति में प्रवेश कर लिया. उन्होंने 25 अप्रैल 1996 को 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' राजनीतिक पार्टी का गठन किया. पार्टी गठन के करीब 24 साल बाद इमरान को राजनीति में भी बड़ी सफलता मिली. उनकी पार्टी ने पाकिस्तान के आम चुनावों में जीत हासिल की और इमरान खान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने.