/newsnation/media/media_files/2025/06/13/yL7B7ByVcmix3ja8sRY9.jpg)
Pakistan Planning For Tri Series with afghanistan and UAE if asia cup will be cancel Photograph: (Social media)
Pakistan Planning For Tri Series: इस साल सितंबर महीने में एशिया कप का आयोजन होगा या नहीं? पाकिस्तान की टीम भारत आएगी या नहीं? फिलहाल ये सवाल सिर्फ सवाल हैं... पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब एशिया कप का होना मुश्किल दिख रहा है, तो पाकिस्तान एक अलग ही तैयारी में है. रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई है कि पाकिस्तान ट्राई सीरीज कराने की तैयारी में है, जिसके लिए उसने संपर्क साधना भी शुरू कर दिया है.
ट्राई सीरीज की तैयारियों में जुटा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
सितंबर में होने वाले एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है. लेकिन, पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना मुश्किल लग रहा है. इस मामले पर लगातार पाकिस्तान की ओर से बयानबाजी भी चल रही है, मगर बीसीसीआई ने इसपर अब तक कोई अपडेट नहीं दी है. मगर, अब पाकिस्तान ने प्लान बी तैयार करना शुरू कर दिया है.
PCB के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया, “अब जबकि एशिया कप के सितंबर में भारत में आयोजित होने की संभावना कम है, PCB एक ट्राई सीरीज प्रस्ताव पर काम कर रहा है.”
ये 2 देश हो सकते हैं शामिल
अगर एशिया कप रद्द या फिर स्थगित होता है तो पाकिस्तान ट्राई सीरीज कराना चाहता है, जिसका खुलासा रिपोर्ट्स के माध्यम से हुआ है. इसके लिए PCB चाहता है कि अफगानिस्तान और यूएई की टीमें इस ट्राई सीरीज में हिस्सा ले. सूत्र ने आगे बताया, “अगर एशिया कप कैंसिल या स्थगित किया जाता है, तो PCB चाहता है कि अफगानिस्तान और UAE की टीमें अगस्त में पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेलें.”
बताते चलें, एशिया कप की मेजबानी तो भारत के पास है, मगर अभी बीसीसीआई की तरफ से क्लीएरिटी नहीं मिली है कि टूर्नामेंट तय समय पर होगा या आगे बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:'इससे तकलीफ होती है', 10 दिन में 2 फाइनल हारने पर छलका Shreyas Iyer का दर्द
ये भी पढ़ें: 19 छक्के, 296 का स्ट्राइक रेट, फिन एलेन बने नए 'सिक्सर किंग', तोड़ दिया क्रिस गेल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड