पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में होंगे शामिल

मोहम्मद आमिर की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें जल्द से जल्द इंग्लैंड भेजने की तैयारी कर रहा है ताकि वे डर्बीशर में टीम के साथ प्रेक्टिस सेशन में शामिल हो सकें.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
mohammad amir

मोहम्मद आमिर( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

गुरुवार को पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का दूसरा कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को इंग्लैंड में मौजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने की मंजूरी मिल गई है. आमिर की नेगेटिव रिपोर्ट के बारे में जानकारी देने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी की.

Advertisment

ये भी पढ़ें- आज 30वां जन्मदिन मना रहे हैं युजवेंद्र चहल, कोच रवि शास्त्री समेत तमाम साथियों ने दी शुभकामनाएं

पीसीबी ने प्रेस रिलीज में लिखा, ''पीसीबी मोहम्मद आमिर को जल्द से जल्द इंग्लैंड भेजने का इंतजाम कर रही है, ताकि वे डर्बीशर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ प्रेक्टिस सेशन में शामिल हो सकें.'' बता दें कि मोहम्मद आमिर ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब वे पाकिस्तान के लिए केवल वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते हैं.

ये भी पढ़ें- BCCI की इस शर्त की वजह से मोटेरा में प्रेक्टिस नहीं कर पाएंगे धोनी, अभ्यास के लिए देखनी होगी दूसरी जगह

टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक समेत कई लोगों को निराश कर दिया था. पूर्व खिलाड़ियों की राय थी कि यदि आमिर फिट हैं और उपलब्ध भी हैं तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने पर विचार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- नस्लवाद पर आई कुमार संगकारा की प्रतिक्रिया, बोले- बच्चों को पढ़ाया जाना चाहिए वास्तविक इतिहास

पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच 13 अगस्त और तीसरा टेस्ट 21 अगस्त से साउथैम्पटन में खेला जाएगा.

Source : News Nation Bureau

covid-19 PAKISTAN CRICKET TEAM PCB Mohammad Aamir Pakistan Cricket Board Mohammad Amir england vs pakistan coronavirus ENG Vs PAK
      
Advertisment