पाकिस्‍तान ने भारत को दिया ये बड़ा अल्‍टीमेटम, कहा- जून तक बताओ कि क्‍या करना है

PCB के CEO वसीम खान (Wasim Khan) का कहना है, ‘हमें देखना होगा कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान आने को सहमत होता है या नहीं.

PCB के CEO वसीम खान (Wasim Khan) का कहना है, ‘हमें देखना होगा कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान आने को सहमत होता है या नहीं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
पाकिस्‍तान ने भारत को दिया ये बड़ा अल्‍टीमेटम, कहा- जून तक बताओ कि क्‍या करना है

पीसीबी के सीईओ वसीम खान (Photo-Credit/Twitter)

अगले साल सितंबर में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) में प्रतिनिधित्व के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan Cricket Board) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पुष्टि करने की समयसीमा जून 2020 तक रखी है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कहना है कि बीसीसीआई को जून तक बताना है कि क्‍या करना है. PCB के CEO वसीम खान (Wasim Khan) का कहना है, ‘हमें देखना होगा कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान आने को सहमत होता है या नहीं. एशिया कप सितंबर में होना है और इसके लिए अभी काफी समय है. हालांकि जून तक हमें पता होना चाहिए कि भारत के हिस्सा न लेने के कारण इसकी मेजबानी हो पाती है या नहीं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें : शर्म आती है कि लालू प्रसाद यादव के घर में बेटी ब्‍याही, तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय बोले

वसीम खान ने कहा, ‘एशियाई क्रिकेट परिषद (Asian Cricket Council) और आईसीसी को यह फैसला करना है. हम एशिया कप में भारत की मेजबानी के लिए तैयार हैं.’ वसीम खान ने कहा, ‘बोर्ड से बोर्ड के स्तर पर हमारे भारत से अच्छे रिश्ते हैं लेकिन उनके यहां सरकार का काफी हस्तक्षेप है और द्विपक्षीय शृंखला के लिए हम उनके पीछे नहीं दौड़ सकते. वे खेलना चाहते हैं तो उन्हें हमें बताना होगा. हमें अन्‍य किसी जगह पर खेलने में कोई परेशानी नहीं है.’

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य होंगे आदित्य ठाकरे, वर्ली से ठोकेंगे ताल

पाकिस्‍तानी टीम के कोच मिकी आर्थर को हटाने के बारे में वसीम खान बोले, यह मुश्किल फैसला था. विश्व कप के बाद पीसीबी की क्रिकेट समिति ने उन्‍हें हटाने की सिफारिश की थी. वसीम खान ने कहा, क्रिकेट समिति ने आर्थर, कप्तान सरफराज अहमद और पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक से विश्व कप के बाद कई कड़े सवाल पूछे. उनसे पूछा गया- ‘हमने सबसे पहले स्वयं से पूछा कि क्या हम टेस्ट में सातवें नंबर और वनडे में छह नंबर की टीम बनकर खुश हैं.’

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

INDIA asia-cup PCB pakistan bcci
Advertisment