अपनी 4 बेटियों को घर से बाहर नहीं निकलने देते पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, वजह जान रह जाएंगे दंग

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अफरीदी की आत्मकथा के हवाले से बताया कि नारीवादी लोग मेरे निर्णय के बारे में जो चाहें कह सकते हैं. अफरीदी ने कहा कि उनकी बेटियां खेल में अच्छी हैं, लेकिन उन्हें केवल इनडोर खेल की अनुमति है.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अफरीदी की आत्मकथा के हवाले से बताया कि नारीवादी लोग मेरे निर्णय के बारे में जो चाहें कह सकते हैं. अफरीदी ने कहा कि उनकी बेटियां खेल में अच्छी हैं, लेकिन उन्हें केवल इनडोर खेल की अनुमति है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
अपनी 4 बेटियों को घर से बाहर नहीं निकलने देते पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, वजह जान रह जाएंगे दंग

image courtesy: shahid afridi

पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा है कि वह अपनी बेटियों को बाहर जाकर खेलने से मना किया करते हैं. अफरीदी ने अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' में लिखा है कि वह 'सामाजिक और धार्मिक कारणों' से अपनी चार बेटियों (अंशा, अजवा, असमारा और अक्सा) को बाहर जाकर खेलने की इजाजत नहीं देते. नारीवादी लोग उनके फैसले के बारे में जो चाहें, कह सकते हैं. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अफरीदी की आत्मकथा के हवाले से बताया, "नारीवादी लोग मेरे निर्णय के बारे में जो चाहें कह सकते हैं." अफरीदी ने कहा कि उनकी बेटियां 'खेल में अच्छी' हैं, लेकिन उन्हें केवल इनडोर खेल की अनुमति है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IRE vs WI: एंडी बैलबर्नी के शतक पर भारी पड़ा सुनील एम्ब्रिस का सैकड़ा, वेस्ट इंडीज ने आयरलैंड को 5 विकेट से हराया

उन्होंने कहा, "अजवा और असमारा सबसे छोटी हैं और ड्रेस-अप खेलना बहुत पसंद है. जबतक वे घर में हैं, तबतक मेरी तरफ से उन्हें हर खेल खेलने की अनुमति है. क्रिकेट? नहीं मेरी लड़कियों के लिए नहीं. उन्हें सभी इनडोर गेम खेलने की अनुमति है, लेकिन मेरी बेटियां सार्वजनिक खेल गतिविधियों में भाग नहीं लेने वाली हैं."

ये भी पढ़ें- Dream 11, MI vs CSK: फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या पर लग रहा है जोरदार दांव, टीम बनाने से पहले यहां डालें एक नजर

अफरीदी की आत्मकथा पहले से ही सुर्खियां बटोर रही है. ऐसा कश्मीर पर उनके विचारों, उम्र का राज खोलने, अन्य पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों की आलोचना या 2010 के स्पॉट फिक्सिंग कांड के दौरान कदाचार के बारे में जागरूक होने के उनके दावे के कारण हो सकता है. अफरीदी ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी आत्मकथा में कई खुलासे किए. उन्होंने इसमें कश्मीर और 2010 स्पॉट फिक्सिंग मामले पर भी बात की है.

Source : IANS

Cricket family of shahid afridi PAKISTAN CRICKET TEAM daughters of shahid afridi Game Changer Shahid Afridi pakistan
Advertisment