VIDEO :पाकिस्तानी फील्डर ने छोड़ा लड्डू कैच, देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी

AUS vs PAK Video Viral : बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तानी फील्डर ने खतरनाक फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर का एक आसान सा कैच छोड़ दिया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है...

AUS vs PAK Video Viral : बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तानी फील्डर ने खतरनाक फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर का एक आसान सा कैच छोड़ दिया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
pakistan fielder abdullah shafique drop david warner easy catch

pakistan fielder abdullah shafique drop david warner easy catch( Photo Credit : Social Media)

David Warner Catch Drop Video Viral : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 26 दिसंबर यानि आज से बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. पहली पारी की शुरुआत में ही पाकिस्तानी फील्डर ने खतरनाक फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर का एक आसान सा कैच छोड़ दिया, जिसकी वजह से एक बार फिर उनकी फील्डिंग का मजाक बन रहा है. तो आइए आपको भी वो वीडियो दिखाते हैं, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी... हालांकि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इतने आसान कैच छोड़े हैं, जिसके लिए फैंस ने उनकी काफी खिल्ली उड़ाई है...

डेविड वॉर्नर को दिया जीवनदान

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई है. मुकाबले में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपनी गेंद से डेविड वॉर्नर को लगभग आउट कर ही दिया था, लेकिन स्लिप में खड़े अब्दुल्ला शफीक ने उस आसान से कैच को छोड़कर डेविड वॉर्नर को जीवनदान दे दिया. इस ड्रॉप कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और एक बार फिर पाकिस्तान की फील्डिंग का मजाक बन रहा है. हालांकि, इस जीवनदान के बाद डेविड वॉर्नर 83 गेंदों पर 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

ये भी पढ़ें : IND vs SA Weather Update : सेंचुरियन टेस्ट पर छाया बारिश का साया, यहां देखें 5 दिन का वेदर फॉरकास्ट

पाकिस्तान जीत से करना चाहेगा वापसी

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों से मात दी थी. अब दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है, जहां पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अंतिम ग्यारह में कप्तान शान मसूद ने 3 बदलाव किए हैं. परिस्थितियों के अनुसार, 4 तेज गेंदबाज इस मैच का हिस्सा हैं. वहीं, सरफराज अहमद की जगह मोहम्मद रिजवान को मौका मिला है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया है. पाकिस्तान टीम मेलबर्न में जीत दर्ज करके 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से वापसी करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : बहन ने पीट-पीटकर छुड़ाई थी विराट कोहली की ये गंदी आदत, शेयर किया पूरा किस्सा

Source : Sports Desk

david-warner News in Hindi pakistan vs australia Pakistan vs Australia 2nd Test abdullah shafique hindi news cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment