पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कानेरिया ने मानी फिक्सिंग की बात, कहा- सारे आरोप सच

पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया पर इंग्लिश क्रिकेट ने लाइफ बैन लगाया था जो पूरी दुनिया में लागू होता है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया पर इंग्लिश क्रिकेट ने लाइफ बैन लगाया था जो पूरी दुनिया में लागू होता है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कानेरिया ने मानी फिक्सिंग की बात, कहा- सारे आरोप सच

पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कानेरिया

पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कानेरिया ने आखिरकार फिक्सिंग स्कैंडल में लिप्त होने की बात स्वीकार कर ली है. इस विवाद के चलते एसेक्स के उनके साथी मर्वेन वेस्टफील्ड को जेल भी जाना पड़ा था. छह साल तक इनकार करने के बाद कनेरिया की ओर से यह स्वीकारोत्ति आई है. ब्रिटेन के अखबार डेली मेल ने बुधवार देर रात यह खबर दी.

Advertisment

कनेरिया पर इंग्लिश क्रिकेट ने लाइफ बैन लगाया था जो पूरी दुनिया में लागू होता है. डेली मेल के मुताबिक अल जजीरा की टेलिविजन डॉक्यूमेंट्री को दिए एक इंटरव्यू में कनेरिया ने कहा, 'मेरा नाम दानिश कनेरिया है और मैं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से 2012 में मुझ लगाए गए दो आरोपों को स्वीकार करता हूं.'

लेग स्पिनर कनेरिया ने कहा कि उन्हें इस काम पर पश्चाताप है और वह चाहते हैं कि उन पर लगाया गया लाइफ बैन खत्म किया जाए.

और पढ़ें: कप्तान विराट कोहली की खास मांग पर COA की सफाई, कहा- अभी कोई फैसला नहीं 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं मर्वेन वेस्टफील्ड, एसेक्स टीम के अपनी साथी खिलाड़ियों, एसेक्स क्रिकेट क्लब, एसेक्स क्रिकेट फैंस और पाकिस्तान से माफी मांगना चाहता हूं.'

Source : PTI

ICC Match Fixing Danish Kaneria Spot Fixing essex Mervyn Westfield
      
Advertisment