क्रिकेट के मैदान पर एक और दुखद घटना हुई है। इस घटना में पाकिस्तान के एक युवा क्रिकेटर की जान चली गई है। दरअसल जुबेर अहमद को क्लब क्रिकेट मैच खेलते वक्त बाउंसर गेंद से सिर पर चोट लगी और उनकी मौत हो गई।
जिस वक्त सिर पर गेंद लगी जुबेर ने हेलमेट नहीं पहना था। पीसीबी ने इस दुखद घटना पर एक एक ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जुबेर की दुखद मृत्यु एक बार फिर से हमें यह सबक देती है कि सेफ्टी गियर (हेलमेट) हमेशा पहने रहना चाहिए। हमारी सहानुभूति जुबेर के परिवार के साथ है।'
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मौत 2014 में चोट लगने से हुई थी। इससे पहले कई और खिलाड़ियों का क्रिकेट के मैदान पर चोट लगने से मौत हो चुकी है।
और पढ़ें: दिल की बीमारियों से दूर रखेगा रोजाना मुठ्ठीभर बादाम का सेवन
Source : News Nation Bureau