पाकिस्तानी यंग क्रिकेटर जुबैर अहमद की मौत, सिर पर लगी थी गेंद

जुबेर अहमद को क्लब क्रिकेट मैच खेलते वक्त बाउंसर से सिर में चोट लगी और उनकी मौत हो गई।

जुबेर अहमद को क्लब क्रिकेट मैच खेलते वक्त बाउंसर से सिर में चोट लगी और उनकी मौत हो गई।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पाकिस्तानी यंग क्रिकेटर जुबैर अहमद की मौत, सिर पर लगी थी गेंद

जुबेर अहमद (फाइल फोटो)

क्रिकेट के मैदान पर एक और दुखद घटना हुई है। इस घटना में पाकिस्तान के एक युवा क्रिकेटर की जान चली गई है। दरअसल जुबेर अहमद को क्लब क्रिकेट मैच खेलते वक्त बाउंसर गेंद से सिर पर चोट लगी और उनकी मौत हो गई।

Advertisment

जिस वक्त सिर पर गेंद लगी जुबेर ने हेलमेट नहीं पहना था। पीसीबी ने इस दुखद घटना पर एक एक ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जुबेर की दुखद मृत्यु एक बार फिर से हमें यह सबक देती है कि सेफ्टी गियर (हेलमेट) हमेशा पहने रहना चाहिए। हमारी सहानुभूति जुबेर के परिवार के साथ है।'

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मौत 2014 में चोट लगने से हुई थी। इससे पहले कई और खिलाड़ियों का क्रिकेट के मैदान पर चोट लगने से मौत हो चुकी है।

और पढ़ें: दिल की बीमारियों से दूर रखेगा रोजाना मुठ्ठीभर बादाम का सेवन

Source : News Nation Bureau

pakistan zubair ahmed
      
Advertisment