उमर अकमल ने ट्रेनर के साथ की बदतमीजी, PCB ने नहीं लिया कोई कड़ा फैसला

पीसीबी ने इस पूरे मामले में कहा है कि उमर अकमल को अपनी गलती का एहसास है और उन्हें बोर्ड ने फटकार भी लगाई है.

पीसीबी ने इस पूरे मामले में कहा है कि उमर अकमल को अपनी गलती का एहसास है और उन्हें बोर्ड ने फटकार भी लगाई है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
उमर अकमल ने ट्रेनर के साथ की बदतमीजी, PCB ने नहीं लिया कोई कड़ा फैसला

उमर अकमल( Photo Credit : https://superstarsbio.com/)

पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस परीक्षण के दौरान एक ट्रेनर पर कथित अभद्र टिप्पणी करने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रतिबंध से बच गये. यह घटना पिछले महीने हुई थी जब सभी खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला और पाकिस्तान सुपर लीग से पहले एनसीए में फिटनेस परीक्षण देने के लिये कहा गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- पूर्व IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर बताई BCCI की नीति

शारीरिक वसा जांच के दौरान उमर (26 वर्ष) झुंझला गये जो अन्य परीक्षों में फेल हो गये थे जिसके बाद उन्होंने कपड़े निकालते हुए ट्रेनर पर अभद्र टिप्पाणी की. ट्रेनर ने इस मामले की रिपोर्ट मिस्बाह उल हक को दी जो मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता हैं. उन्होंने बोर्ड से जांच के लिये कहा. पीसीबी ने जांच पूरी होने के बाद कहा कि यह घटना गलतफहमी के कारण हुई.

ये भी पढ़ें- SA vs ENG: टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले द. अफ्रीकी बल्लेबाज बने क्विंटन डि कॉक

पीसीबी ने कहा, ‘‘उमर अकमल को अपने किये पर पछतावा है और पीसीबी ने उन्हें फटकार लगायी और सीनियर क्रिकेटर के तौर पर उनकी जिम्मेदारियों की याद दिलायी. ’’ इसके अनुसार, ‘‘अब यह मसला खत्म हो गया है और पीसीबी और उमर अकमल इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. ’’

Source : Bhasha

PAKISTAN CRICKET TEAM Cricket News Sports News Pakistan Cricket Board PCB Misbah ul haq Umar Akmal
      
Advertisment