पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कभी मैच फिक्सिंग को लेकर तो कभी उटपटान बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। अब एक बार फिर एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी को लेकर विवादित बयान दिया है।
पूर्व पाक खिलाड़ी राशिद लतीफ ने महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपिंग पर सवाल खड़े किये हैं। लतीफ़ ने दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक को धोनी से बेहतर विकेटकीपर बताया है।
लतीफ़ ने धोनी को लेकर कहा कि वे क्रिकेट के दूत हमेशा बने रहेंगे लेकिन अच्छे विकेटकीपर नहीं हैं।
राशिद लतीफ़ का भारतीय खिलाड़ियों को लेकर दिया गया यह बयान कोई पहला मामला नहीं जब उनकी किरकिरी हो रही है। इससे पहले पिछले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान वीरेंदर सहवाग के लिए लतीफ़ ने गाली-गलौच वाली शब्दावली का प्रयोग किया था।
और पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ TDP का अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकार, सदन सोमवार तक के लिए स्थगित
Source : News Nation Bureau