/newsnation/media/media_files/2025/09/06/pakistan-cricket-team-will-be-not-present-in-opening-ceremony-before-womens-world-cup-2025-2025-09-06-16-40-55.jpg)
pakistan cricket team will be not present in opening ceremony before womens world cup 2025 Photograph: (social media)
Opening Ceremony: 30 सितंबर से आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है, जिसके लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें तो 30 सितंबर को पाकिस्तान की टीम ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं होंगी. हालांकि, इस मामले पर अब तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
ओपनिंग सेरेमनी में क्यों शामिल नहीं होगी पाकिस्तानी टीम?
वुमेन्स वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से होगी और इसकी ओपनिंग सेरेमनी इसी दिन गुवाहाटी के डॉ. भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम में होगी. इस सेरेमनी में सितारों से सजी शाम होगी, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. लेकिन पाकिस्तान की टीम इसके लिए भारत नहीं आएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो सुपर के हवाले से बताया जा रहा है कि कप्तान फातिमा सना और उनकी साथी खिलाड़ी इस सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेंगी. इसकी वजह भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव को बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. आपको बता दें, इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. ऐसे में सिर्फ ओपनिंग सेरेमनी के लिए भारत आना मुश्किल दिख रहा है.
श्रीलंका के साथ भारतीय टीम खेलेगी पहला मैच
आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. 30 सितंबर से टूर्नामेंट शुरू होने वाला है. पहले मैच में भारत और श्रीलंका आपस में टकराएंगी. मेजबान टीमें गुवाहाटी में उतरेंगी. एक महीने से ज्यादा समय तक चलने वाले विश्व कप का फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया गत विजेता के तौर पर उतरेगी. जिन्होंने 2021-22 में हुए पिछले वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
श्रेया घोषाल करेंगी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म
श्रेया घोषाल भारत की जानी-मानी गायिका हैं. उन्होंने 20 से ज्यादा भाषाओं में करीब तीन हजार से भी अधिक गानों को अपनी आवाज दी है. आईसीसी ने उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी साझा की. श्रेया 30 सितंबर को गुवाहाटी में होने वाले भारत बनाम श्रीलंका मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी में अपनी परफॉर्मेंस देंगी.
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय, टॉप पर है ये दिग्गज