जिम्बाब्वे क्रिकेट की तंगी के कारण हरारे में फंसी पाकिस्तान टीम

जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) की आर्थिक तंगी के कारण पाकिस्तान टीम को हरारे से बुलवायो जाने में देरी हो रही है। जेडसी के पास पाकिस्तान टीम को रुकवाने के लिए होटल का इंतजाम नहीं हो सका है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जिम्बाब्वे क्रिकेट की तंगी के कारण हरारे में फंसी पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)

जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) की आर्थिक तंगी के कारण पाकिस्तान टीम को हरारे से बुलवायो जाने में देरी हो रही है। जेडसी के पास पाकिस्तान टीम को रुकवाने के लिए होटल का इंतजाम नहीं हो सका है।

Advertisment

पाकिस्तान ने हाल ही में हरारे में ही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया है। उसे अब जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो रही है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में जीत हासिल करने के बाद जिम्बाब्वे को सोमवार शाम को बुलवायो के लिए रवाना होना था, लेकिन उन्हें अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा क्योंकि जिस होटल में उन्हें रुकना था उसने बुकिंग के समय पैसे की मांग की जो जेडसी पूरी नहीं कर पाई और इसी कारण बुकिंग रद्द करनी पड़ी।

जेडसी बीते कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। इसी कारण उसने अपने घरेलू टूर्नामेंट स्थागित कर दिए हैं और साथ ही खिलाड़ियों तथा कर्मचारियों को पैसा नहीं दे पाया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हालांकि उसे मदद देने का वादा किया है।

और पढ़ें: Fifa World Cup 2018: बेल्जियम को पस्त कर फ्रांस तीसरी बार फाइनल में

 

Source : IANS

pakistan Zimbabwe
      
Advertisment