New Update
pakistan captain babar azam latest bike riding post goes viral( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कई बार उन्हें यहां प्यार मिलता है,
pakistan captain babar azam latest bike riding post goes viral( Photo Credit : Social Media)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कई बार उन्हें यहां प्यार मिलता है, तो कई बार उनके पोस्ट ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं. हाल ही में बाबर ने एक पोस्ट शेयर किया, जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है. असल में, बाबर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्पोर्ट्स बाईक चलाते नजर आ रहे हैं. भले ही बाबर ने हेलमेट लगा रखा है, लेकिन फैंस उनकी इस रफ्तार को देखकर भड़क गए हैं और अतरंगी कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं.
Babar Azam का अंदाज नहीं आया पसंद
Ready, set, GO! 🏍️ pic.twitter.com/BvwwiFuVCG
— Babar Azam (@babarazam258) May 24, 2023
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने ट्विटर हैंडिल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में बाबर ने लिखा- ‘ रेडी.. सेट गो!’ इसमें वह रेड कलर की स्पोर्ट्स बाइक पर सवार हैं और राइडिंग का मजा ले रहे हैं. बाबर ने राइडिंग के दौरान हेलमेट पहना हुआ है, मगर उनकी स्पीड देखकर फैंस की चिंता बढ़ गई और वह कमेंट बॉक्स में उन्हें खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप हमारे लिए बहुमूल्य हैं भाई. प्लीज बाईक की सवारी ना करें. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- वर्ल्ड कप तक बाइक ना चलाएं, प्लीज किसी तरह का जोखिम ना उठाएं कप्तान.
बता दें, हाल ही में बाबर आजम को ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा गया था, जब वह अपनी ऑडी कार लेकर निकले थे. दरअसल, बाबर की कार पर लगी नंबर प्लेट पर असामान्य रूप से छोटे अक्षरों में नंबर लिखा था और यह सरकार द्वारा निर्धारित मानक आकार के नियमों का पालन नहीं करती. इस मामले पर अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की और और बाबर को उनकी कार की नंबर प्लेट बदलने को कहा गया.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya Net Worth : अरबों के मालिक हैं हार्दिक, करोड़ों की घड़ियों - कारों का है कलेक्शन
फैंस हुए परेशान
Babar bhai ye chapriyo vali harkate kyu krrhe ho😂
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) May 25, 2023
— Maze (@MuhammadMaze) May 24, 2023
World cup ke year ko deko aur in ke harkate deko
— Yousafzai (@Engr_Adnanzafar) May 24, 2023
Yr koi ise race car de ye nai dekh jaey ga humse
— khawajajeeeee (@khawajajeeeee) May 24, 2023
Lool exactly my first reaction when I saw this
— Zillay (@DayDrea11817304) May 24, 2023
I swear wtf?!?
— Salman J. Mirza (@sjmirza) May 24, 2023
Raaa not even a RR #disappointed
— Mo Bury (@ImMoBury) May 24, 2023
PAGHAL HOGAYE HO KYA???? Get this man off the bike now! https://t.co/kQazt6Tzfz
— Twitt.Arhum (@arhuml92) May 24, 2023
Source : Sports Desk