pakistan captain babar azam copy ms dhoni photo goes viral( Photo Credit : Social Media)
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को तमाम युवा खिलाड़ी अपना आदर्श मानते हैं. माही ना केवल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, बल्कि उनका व्यक्तित्व भी लोगों को काफी प्रभावित करता है. एमएस सफर करते वक्त फोन का इस्तेमाल नहीं करते और अपना वो वक्त किताब पढ़ने में बिताते हैं. ऐसा ही कुछ पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी करते दिखे हैं. जी हां, बाबर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह फ्लाइट में बुक पढ़ते नजर आ रहे हैं.
बुक पढ़ते हुए बाबर ने शेयर की फोटो
Traveling through stories! 📚 pic.twitter.com/cyO6QS3DT4
— Babar Azam (@babarazam258) June 14, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम भी काफी शांत स्वभाव के हैं. उनकी ये क्वालिटी फैंस को काफी पसंद है. अब बाबर ने भी सफर पर फोन से दूरी बना ली है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से बुक पढ़ते हुए की एक फोटो शेयर की है. जिसमें बाबर ने लिखा है- ‘कहानियों के माध्यम से सफर.’ इस फोटो को देखकर कमेंट बॉक्स में फैंस इस मामले में बाबर की तुलना एमएस धोनी से कर रहे हैं, क्योंकि माही को भी अक्सर सफर के दौरान फोन की जगह किताबों के साथ वक्त बिताते देखा जाता है.
ये भी पढ़ें :ये हैं वो चुनिंदा क्रिकेटर्स, जिन्होंने आज तक नहीं बनवाया शरीर पर एक भी टैटू
बाबर आजम का है जलवा
बाबर आजम मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. बतौर बल्लेबाज वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में जारी की गई आईसीसी रैंकिंग में बाबर टेस्ट में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं वनडे रैंकिंग पर बाबर नंबर-1 पर काबिज हैं. टी-20 रैंकिंग में बाबर तीसरे नंबर पर हैं. बाबर आजम के आंकड़ों की बात करें, तो इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए कंसिस्टेंसी के साथ प्रदर्शन किया है. बाबर ने अब तक 47 टेस्ट, 100 वनडे और 104 T20I मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 3696, 5089 और 3485 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक आए हैं.