/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/26/pak-vs-sa-test-67.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम( Photo Credit : फाइल फोटो)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत मुश्किल विदेशी सीजन के बाद टीम के लिए बेहद जरूरी थी. पाकिस्तान ने कराची में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया. पाक टीम को हालांकि इससे पहले के न्यूजीलैंड दौरे में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2021: हरभजन सिंह का करियर नहीं हुआ खत्म, ये टीमें लगा सकती है बोली
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 0-2 से हार मिली थी. पहला टेस्ट वह 101 रनों से हारी थी और दूसरे में उसे पारी की हार मिली थी. बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी जीत के बाद कहा, यह जीत हमारे लिए बहुत आवश्यक थी. न्यूजीलैंड में बीती सीरीज बहुत अच्छी नहीं रही. हां, यह घरेलू परिस्थितियों में मिली जीत है लेकिन दक्षिण अफ्रीका एक शीर्ष टेस्ट टीम है. हमारे तेज गेंदबाजों, क्षेत्ररक्षकों, स्पिनरों और बल्लेबाजों में से हर किसी ने योगदान दिया और इसी कारण हम घर में जीत सके.
Centurion Fawad Alam is the Player of the Match of the first #PAKvSA Test 👏 pic.twitter.com/6hfoKMc108
— ICC (@ICC) January 29, 2021
बता दें कि पाकिस्तान ने कराची में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में मेहमान टीम को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए जीत के लिए 88 रनों को पाकिस्तान टीम ने सात विकेट रहते हासिल कर लिया. पाकिस्तान के फवाद अलाम को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. अब टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चार फरवरी से रावलपिंडी में खेला जाएगा.
(IANS के साथ)
Source : News Nation Bureau