Asia Cup के लिए पाकिस्तान ने की टीम की घोषणा, बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी

चयनकर्ताओं ने हफीज की जगह शान मसूद को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा 18 साल के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और इंजमाम के भतीजे इमाम उल हक को भी टीम में मौका दिया है।

चयनकर्ताओं ने हफीज की जगह शान मसूद को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा 18 साल के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और इंजमाम के भतीजे इमाम उल हक को भी टीम में मौका दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Asia Cup के लिए पाकिस्तान ने की टीम की घोषणा, बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी

बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 15 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया है। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने हफीज के अलावा इमाद वसीम को भी 16 सदस्यीय टीम से बाहर रखा है। ये दोनों खिलाड़ी टीम के ट्रेनिंग कैम्प के दौरान 18 सदस्यीय दल का हिस्सा थे। 

Advertisment

चयनकर्ताओं ने हफीज की जगह शान मसूद को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा 18 साल के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और इंजमाम के भतीजे इमाम उल हक को भी टीम में मौका दिया है। 

और पढ़ें: ICC के यह पूर्व अध्यक्ष बने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन 

एशिया कप के लिए टीम में अधिकतर उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे। 

छह देशों के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम को अपने अभियान की शुरुआत 16 सितंबर को क्वालिफाई करने वाली के खिलाफ मुकाबले से करना है। इसके बाद वह 19 सितंबर को भारत से भिड़ेगी। 

और पढ़ें: BCCI ने जारी की भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज का कार्यक्रम 

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम :- सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, शोएबल मलिक, मोहम्म्द आमिर, शदाब खान, इमाम उल हक, शान मसूद, बाबर आजम, आसिफ अली, हेरिस सोहैल, मोम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान शिनवारी, शाहीन अफरीदी। 

Source : IANS

Babar azam Mohammad Amir Imam Ul Haq Fakhar Zaman Asia Cup 2018
      
Advertisment